स्नातक की सैद्धांतिक परीक्षा संपन्न, प्रायोगिक परीक्षा आज से

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन की सैद्धांतिक परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 11:26 PM (IST)
स्नातक की सैद्धांतिक परीक्षा संपन्न, प्रायोगिक परीक्षा आज से
स्नातक की सैद्धांतिक परीक्षा संपन्न, प्रायोगिक परीक्षा आज से

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन की सैद्धांतिक परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। यह परीक्षा 15 मार्च से 17 केंद्रों पर चल रही थी। अब चार अप्रैल से ऑनर्स और सब्सिडियरी पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 11 केंद्रों पर शुरू होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा 10 अप्रैल तक चलेगी। इसमें साइंस विषयों के अलावा म्यूजिक, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान और भूगोल के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्र अंगीभूत कॉलेजों में बनाए गए हैं। साइंस की प्रायोगिक परीक्षा सात केंद्रों पर होगी। यह सभी केंद्र विवि अंतर्गत चारों जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में बनाए गए हैं। साइंस की प्रायोगिक परीक्षा पूर्णिया कॉलेज, एमएल आर्य कॉलेज कसबा, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, डीएस कॉलेज कटिहार, केबी झा कॉलेज कटिहार, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज और अररिया कॉलेज अररिया में होगी। म्यूजिक का परीक्षा केंद्र एमजेएमएम कॉलेज कटिहार और पूर्णिया महिला कॉलेज बनाया गया है। गृहविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पूर्णिया महिला कॉलेज, एमजेएमएम कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज और आरएल कॉलेज माधवनगर पूर्णिया शामिल है।

इधर, मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 10 केंद्रों पर होगी। इनमें पूर्णिया महिला कॉलेज, एमएल आर्य कॉलेज कसबा, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, आरएल कॉलेज माधवनगर, डीएस कॉलेज कटिहार, केबी झा कॉलेज कटिहार, एमजेएमएम कॉलेज कटिहार, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, अररिया कॉलेज और फारबिसगंज कॉलेज शामिल है। भूगोल विषय के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पूर्णिया महिला कॉलेज, एमएल आर्य कॉलेज कसबा, आरएल कॉलेज माधवनगर, केबी झा कॉलेज कटिहार, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज और अररिया कॉलेज शामिल है।

chat bot
आपका साथी