पीयू के 29 हजार छात्रों को मिलेगा त्रुटिरहित पंजीयन पत्र, तैयारी अंतिम चरण में

पूर्णिया। पूर्णिया विवि के छात्रों को त्रुटिरहित पंजीयन पत्र मिलेगा। इसको लेकर विवि के परीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:04 AM (IST)
पीयू के 29 हजार छात्रों को मिलेगा 
त्रुटिरहित पंजीयन पत्र, तैयारी अंतिम चरण में
पीयू के 29 हजार छात्रों को मिलेगा त्रुटिरहित पंजीयन पत्र, तैयारी अंतिम चरण में

पूर्णिया। पूर्णिया विवि के छात्रों को त्रुटिरहित पंजीयन पत्र मिलेगा। इसको लेकर विवि के परीक्षा विभाग में तैयारी अंतिम चरण में है। तैयार पंजीयन पत्र की क्रॉस चेकिंग हो रही है। ताकि किसी तरह की त्रुटि नहीं रह पाए। इसके लिए लगातार काम चल रहा है। पूरी तरह से फूलप्रूफ पंजीयन पत्र एक से दो दिनों में कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। कॉलेज में डिग्री पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म 25 फरवरी से भरा जाना है। इसके पूर्व निश्चित रूप से पंजीयन पत्र जारी कर दिया जाएगा। पूर्णिया विवि अंतर्गत 32 कॉलेज के लगभग 29,000 छात्रों का पंजीयन हुआ है। 32 कॉलेज में 13 सरकारी एवं 19 संबद्धता प्राप्त कॉलेज हैं।

यह पूर्णिया विवि का पहला सत्र है। इसलिए कोशिश हो रही है कि छात्रों को त्रुटिरहित पंजीयन पत्र मिले। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और न ही विवि को इसमें सुधार का मौका मिले।

फॉर्म भरने के पूर्व पंजीयन अनिवार्य--

परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व छात्रों के लिए पंजीयन अनिवार्य होता है। परीक्षा फॉर्म में पंजीयन नंबर भी भरा जाता है। इसलिए 25 फरवरी के पूर्व पंजीयन पत्र सभी कॉलेज को उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश हो रही है। पहले सामान्य डिग्री कोर्स का पंजीयन पत्र जारी होगा। इसके बाद वोकेशनल कोर्स बीबीए, बीसीए ऑनर्स, सीएनडी, लॉ और बीएड के छात्रों का पंजीयन पत्र जारी किया जाएगा।

32 महाविद्यालय का तैयार हो रहा है पंजीयन ---

पीयू के अंतर्गत आने वाले सभी 32 महाविद्यालयों का पंजीयन पत्र तैयार हो रहा है। इसमें 13 सरकारी एवं 19 संबद्धता प्राप्त कॉलेज है। 13 सरकारी कॉलेज में पूर्णिया से पूर्णिया कॉलेज, महिला कॉलेज, एमएल आर्य कॉलेज कसबा, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, आरएल कॉलेज माधवनगर, कटिहार से डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएमएम कॉलेज कटिहार, आरडीएस कॉलेज सालमारी, केबीझा कॉलेज कटिहार, अररिया से फॉरबिसगंज कॉलेज, अररिया कॉलेज अररिया और किशनगंज से मारवाड़ी कॉलेज एवं नेहरू कॉलेज बहादुरगंज शामिल है।

इधर विवि से जुड़े संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में पूर्णिया जिला से आरकेके कॉलेज मधुबनी, एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज रामबाग, एनडी कॉलेज रामबाग, बीएनसी कॉलेज धमदाहा, एजे महिला कॉलेज बनमनखी, पीएस कॉलेज हरदा, कटिहार से एसआरसी कॉलेज कटिहार, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज, बीएम कॉलेज बरारी, आरवाई मनिहारी कॉलेज, अररिया से अलसम्स मिलिया डिग्री कॉलेज, एमएलडीपी कॉलेज अररिया, पीपुल डिग्री कॉलेज अररिया, जेडीएसएस महिला कॉलेज फारबिसगंज, केडी कॉलेज रानीगंज, वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज और किशनगंज से आरके साहा महिला कॉलेज किशनगंज एवं एमएचएन डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज शामिल है।

chat bot
आपका साथी