इग्नू की प्रायोगिक कक्षा और परीक्षा एक मार्च से

पूर्णिया पूर्णिया कॉलेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर पर बीएससी की प्रायोगिक कक्षा और परीक्षा एक माच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:54 PM (IST)
इग्नू की प्रायोगिक कक्षा और परीक्षा एक मार्च से
इग्नू की प्रायोगिक कक्षा और परीक्षा एक मार्च से

पूर्णिया: पूर्णिया कॉलेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर पर बीएससी की प्रायोगिक कक्षा और परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी। इसमें भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और वनस्पतिशास्त्र की प्रायोगिक कक्षा का संचालन दो पाली में प्रात: आठ से 12 बजे तक और 12.30 से संध्या 4.30 बजे तक होगा। इग्नू स्टडी सेंटर के कॉर्डिनेटर डॉ. गौरीकांत झा ने बताया कि प्रायोगिक कक्षा और परीक्षा हेतु इग्नू के दूसरे केंद्र के छात्र भी मेल से सूचना देकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को पहले अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करना होगा। इसके लिए इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र सहरसा द्वारा बीएससी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंड की प्रायोगिक कक्षा और परीक्षा के लिए प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। अलग-अलग विषय की कक्षा और परीक्षा एक मार्च से 21 अप्रैल तक चलेगी। प्रायोगिक कक्षा में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी