भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजलि

पूर्णिया : जम्मू-श्रीनगर एनएच पर पुलवामा जिलान्तर्गत अवंतीपोरा के पास गोरिपारा में फिदायीन हमले म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 10:53 PM (IST)
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद 
जवानों को दी श्रद्धाजलि
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजलि

पूर्णिया : जम्मू-श्रीनगर एनएच पर पुलवामा जिलान्तर्गत अवंतीपोरा के पास गोरिपारा में फिदायीन हमले में शहीद हुए जांबाज सीआरपीएफ के सुरक्षा बलों को स्थानीय भाजपा कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर एवं पुष्प अर्पण कर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। श्रद्धाजंलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादियों द्वारा जो कायराना फिदायीन हमला हमारे सुरक्षा बलों पर किया गया है इसका मुंहतोड़ जवाब हमारी सेना देगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की आंखें नम है और आतंक के खिलाफ सारा जनमानस एक जुट है। हमारे सुरक्षा बल ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं अनन्त भारती ने कहा कि सीमा पार से संचालित आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। इस घटना से मर्माहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा की कैबिनेट बैठक में सुरक्षा बल को इसके जबाब के लिए समय, स्थान और स्वरूप तय करने की इजाजत दे दी है, आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। श्रद्धाजंलि सभा में राकेश कुमार, प्रवक्ता अनंत भारती, अनिता सिंह, अर्चना साह, उषा दास, अमित कुमार, राजेश कुमार मंडल, धीरज परासर, तौफीक आलम, अभ्यम लाल, सुदर्शन मिश्रा, सुमित सिंह,आदित्य कर्ण, निर्मल जैन, अभिषेक सिन्हा, सुनील भंसाली, शनि सिंह, सूरज साह, संदीप मिश्रा, संजय मिर्धा, राकेश चौधरी, आनंद गौरव, मनीष कुमार झा, मुरारी कुमार, आनन्द कुमार झा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी