लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले भाजपा की बैठक आयोजित

पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा की अध्यक्षता में स्थ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 10:13 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की तैयारी को 
ले भाजपा की बैठक आयोजित
लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले भाजपा की बैठक आयोजित

पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पूर्णिया जिला प्रभारी चंद्रभूषण ठाकुर उपस्थित थे। जबकि सदर विधायक विजय खेमका, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, पूर्व विधायक प्रदीप दास, रूपौली के पूर्व प्रत्याशी परमानंद मंडल एवं विनोदानंद सिन्हा भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी चंद्रभूषण ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति से अवगत कराते हुए बूथ स्तर तक संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने की व्यवस्था करना तथा प्रभारी बनाने सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता के पास पहुंचकर शासन की योजनाएं और सरकार की नीतियों से सबों को अवगत कराएं तथा सदस्यता अभियान से लेकर नए सदस्यों को जोड़ने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों एवं उनके लाभ को बताने की बातें कही गई। जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उनके द्वारा किए गए कार्यों से सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। जनहित की योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व हम सबों पर भी है। बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की भी विस्तृत जानकारी देने के साथ 18, 19 एवं 20 जून को सभी मंडल में बैठक आयोजित करने का निर्देश देते हुए आगामी 21 जून को योग दिवस तथा 23 जून को बलिदान दिवस के रूप में पार्टी द्वारा मनाने की बात कही गयी। बैठक में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, मोर्चा के अध्यक्ष, मंच के संयोजक, विभाग एवं प्रकोष्ठ के संयोजक, विस्तारक, पार्टी के प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी