धमदाहा में चौथे चरण में होगा पैक्स चुनाव

पूर्णिया। पैक्स निर्वाचन 2019 के तहत धमदाहा प्रखंड में चौथे चरण में पैक्स की चुनाव निर्धारित की ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:11 AM (IST)
धमदाहा में चौथे चरण में होगा पैक्स चुनाव
धमदाहा में चौथे चरण में होगा पैक्स चुनाव

पूर्णिया। पैक्स निर्वाचन 2019 के तहत धमदाहा प्रखंड में चौथे चरण में पैक्स की चुनाव निर्धारित की गई है। जिसमें सूचना का प्रकाशन 17 नवंबर को, नामाकन दो से चार दिसंबर तक, संवीक्षा पांच से छह दिसंबर तक, नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन की तिथि 8 दिसंबर को, मतदान 15 दिसंबर को एवं मतगणना 16 दिसंबर को निर्धारित है। धमदाहा बीसीओ नीरज कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र की 26 पंचायतों में 17 पंचायत में ही दिसंबर माह में पैक्स का चुनाव होना है। वहीं नौ पंचायतों किशनपुर बलुआ, बिशनपुर धमदाहा उत्तर, धमदाहा मध्य, कुकरौन पश्चिम, रंगपुरा दक्षिण, चंपावती, राजघाट गरेल एवं मुगलिया पुरंदा पूरब पंचायत में अगले साल मार्च महीने में चुनाव होने की संभावना है। कहा कि चुनाव अध्यक्ष पद हेतु सभी अनारक्षित सीट हैं जबकि प्रबंध समिति सदस्य के प्रत्येक पंचायत के पैक्स में 11 सीटों में से दो पिछड़ा वर्ग, दो अति पिछड़ा वर्ग दो एससी एसटी वर्ग में (एक महिला एवं एक पुरुष) एवं पांच सामान्य वर्ग में तीन पुरुष व दो महिला सीट आरक्षित हैं।

chat bot
आपका साथी