पूर्णिया विवि के 32 कॉलेजों में नामांकन के लिए 2,06,280 आवेदन

पूर्णिया। पूर्णिया विवि के अंतर्गत 32 डिग्री कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए 2,06,280 ऑनला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 09:13 PM (IST)
पूर्णिया विवि के 32 कॉलेजों में नामांकन के लिए 2,06,280 आवेदन
पूर्णिया विवि के 32 कॉलेजों में नामांकन के लिए 2,06,280 आवेदन

पूर्णिया। पूर्णिया विवि के अंतर्गत 32 डिग्री कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए 2,06,280 ऑनलाइन आवेदन ओएफएसएस के तहत जमा हुए हैं। इसमें पूर्णिया जिले के 11 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज के लिए 80,235 आवेदन शामिल है। बांकी तीन जिले अररिया, किशनगंज और कटिहार के 21 कॉलेज के लिए 1,26,0,45 आवेदन पड़ा है। नामांकन के लिए सभी कॉलेज को मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर कॉलेज छात्र-छात्राओं का नामांकन लेगी। संभावना जताई जा रही है कि मेरिट लिस्ट 16 जुलाई तक सभी कॉलेजों को जारी कर दिया जाएगा। नामांकन के लिए ओएफएसएस (ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट) प्रणाली के तहत ऑन लाइन आवेदन तीन जुलाई तक जमा लिया गया था।

इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2018-21 के लिए राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के मान्यता प्राप्त सभी अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेज में स्नातक में ऑनलाइन नामांकन के लिए ओएफएसएस प्रणाली की शुरुआत की गई है। इसमें छात्रों को आवेदन के लिए अधिकतम 20 कॉलेज का विकल्प दिया गया था। पूर्णिया विवि अंतर्गत 13 सरकारी और 19 संबद्धताप्राप्त कॉलेज है।

पूर्णिया जिले के कॉलेज---

-आवेदन

पूर्णिया कॉलेज-------20,494

महिला कॉलेज-------5400

एमएलआर्य कॉलेज कसबा---7948

जीएलएम कॉलेज बनमनखी---4544

आरएल कॉलेज माधवनगर----4607

आरकेके कॉलेज मधुबनी-----10,768

एसएनएसवाइ डिग्री कॉलेज रामबाग---12,515

एनडी कॉलेज रामबाग------8998

बीएनसी कॉलेज धमदाहा-------5412

पीएस कॉलेज हरदा-------3418

एजे महिला कॉलेज बनमनखी----1531 कटिहार जिले के कॉलेज---

-आवेदन

डीएस कॉलेज----16,797

एमजेएम कॉलेज---4,636

आरडीएस कॉलेज सालमारी---3,897

केबीझा कॉलेज कटिहार---17,028

एसआरसी कॉलेज कटिहार---10,984

बीडी कॉलेज बारसोई---1,945

बलरामपुर कॉलेज--1,495

बीएम कॉलेज बरारी---3522

आरवाइ कॉलेज मनिहारी ---3562 किशनगंज जिले के कॉलेज---

-आवेदन

मारवाड़ी कॉलेज---6362

नेहरू कॉलेज बहादुरगंज---2790

आरके साहा महिला कॉलेज किशनगंज---2199

एमएचएन डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज---3404 अररिया जिले के कॉलेज---

--आवेदन

फारबिसगंज कॉलेज---7316

अररिया कॉलेज------9,532

अलसम्स मिलिया डिग्री कॉलेज---4,453

एमएलडीपी कॉलेज अररिया---4,290

पीपुल्स डिग्री कॉलेज अररिया----4,177

जेडीएसएस महिला कॉलेज फारबिसगंज---2,305

केडी कॉलेज रानीगंज---5,157

वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज---4794

chat bot
आपका साथी