पोस्टल वोटिग के लिए वोटर के घर जाएगा मतदान दल

पूर्णिया। पोस्टल बैलेट से मतदान करवाने के लिए दिव्यांग और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:22 AM (IST)
पोस्टल वोटिग के लिए वोटर के घर जाएगा मतदान दल
पोस्टल वोटिग के लिए वोटर के घर जाएगा मतदान दल

पूर्णिया। पोस्टल बैलेट से मतदान करवाने के लिए दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को उनके घर जाकर मतदान कर्मियों का दल मतदान करवाएगा। मतदान कर्मी उनके घर दो दिन जाएंगे। पहले दिन अगर मतदाता नहीं मिलते हैं तो दूसरे दिन भी मतदान दल मतदाताओं के घर जाएगा और मतदाताओं को खोज कर मतदान करवागा। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा से पीडब्लूडी वोटर को चिन्हित कर लिया गया है। जिले में 1836 दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे। उन मतदाताओं के लिए मतदान पत्र की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि 6 नवंबर से जिलास्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 06454-243000 और 242310 काम करना शुरू कर देगा। वहीं मतदान केंद्र पर बने हेल्प डेस्क पार आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ-साथ आशा कर्मियों को भी प्रति नियुक्त किया जाएगा। 300 बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिग जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के 300 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिग की सुविधा होगी। लाइव वेवकास्टिग की मदद से मतदान केंद्रों के हरेक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। बताया कि सभी 3098 मतदान केंद्रों को मतदान से एक दिन पहले सैनिटाइज करवाया जाएगा। उन्होंने सभी आरओ को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर पेंट के माध्यम से गोल घेरा का निशान बनाया जाना है। सभी मतदान केंद्रों पर दो-दो डस्टबीन भी दिया जाएगा ताकि उसमें ग्लव्स और अन्य सामग्री रखी जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी कोषांग के नोडल अधिकारी के अलावा सभी बीडीओ और सीओ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जुड़े थे।

chat bot
आपका साथी