बिजली विभाग की लेटलतीफी उपभोक्ताओं पर भारी

सुपौल। बिजली विभाग की लेटलतीफी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। हालत ये है कि बिजली का उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 05:47 PM (IST)
बिजली विभाग की लेटलतीफी उपभोक्ताओं पर भारी
बिजली विभाग की लेटलतीफी उपभोक्ताओं पर भारी

सुपौल। बिजली विभाग की लेटलतीफी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। हालत ये है कि बिजली का उपभोक्ता बनने के बाद भी लंबे समय से बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। परेशान उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं। लेकिन उनकी परेशानी का हल नहीं हो पा रहा है। वीरपुर सब डिवीजन के रतनपुर तथा आसपास के कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाह व्यवस्था का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है। हालत यहां है कि उपभोक्ता बने हुए दो साल से भी अधिक हो गए हैं। लेकिन बिजली का बिल अभी तक नहीं आ रहा है। कार्यालय का चक्कर लगाते है तो कभी यहां तो कभी वहां भेजकर अधिकारी टरका देते हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि वीरपुर सब डिवीजन के अधिकारी ढंग से बात भी नहीं करते हैं। नाराज उपभोक्ताओं ने वरीय अधिकारियों से अविलंब उनकी समस्या के निदान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी