बनमनखी हत्याकांड में पुलिस अंधेरे में चला रही तीर

पूर्णिया। मंगलवार को बनमनखी थाना क्षेत्र के केनगर पंचायत की वार्ड संख्या 14 में दिनदहाड़े सशस्त्र अपर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 08:58 PM (IST)
बनमनखी हत्याकांड में पुलिस अंधेरे में चला रही तीर
बनमनखी हत्याकांड में पुलिस अंधेरे में चला रही तीर

पूर्णिया। मंगलवार को बनमनखी थाना क्षेत्र के केनगर पंचायत की वार्ड संख्या 14 में दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों द्वारा की गई हत्या का अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस मृतक के अन्य परिजनों से थाना परिसर में पूछताछ करने में लगी है लेकिन इस पूछताछ का भी कोई परिणाम अबतक नजर नहीं आ रहा है। पुलिसिया कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस मात्र अंधेरे में तीर चला रही है। पुलिस परिजनों के टावर लोकेशन पर भी ध्यान केंद्रित किए हुए है। पुलिस के लिए ओमप्रकाश चौधरी की हत्या एक पहेली बनकर रह गई है। एसडीपीओ विभाष कुमार और थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार दिवाकर स्वयं मामले की छानबीन में लगे हैं। हत्या के कारणों का भी अबतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस धीरज चौधरी और गुड्डू चौधरी नाम के व्यक्ति व उनके परिजनों से हत्या के तुरंत बाद से ही पूछताछ करने में लगी है। मृतक और उनके बीच पूर्व में भूमि विवाद हुआ था। पुलिस इसी शंका को आधार मानकर धीरज चौधरी से लगातार पूछताछ करने में लगी है।

chat bot
आपका साथी