पूर्व मुखिया पर चली गोली, हथियार के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया। धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपूर गाव में जमीनी विवाद में पंचायती करने जाना पूर्व मुखिया क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:15 AM (IST)
पूर्व मुखिया पर चली गोली, हथियार के साथ एक गिरफ्तार
पूर्व मुखिया पर चली गोली, हथियार के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया। धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपूर गाव में जमीनी विवाद में पंचायती करने जाना पूर्व मुखिया को काफी भारी पड़ गया। उस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पूर्व मुखिया पर फायरिंग कर दी। इस बाबत नीरपुर पंचयत के पूर्व मुखिया मो. जहीरुद्दीन ने बताया कि नीरपुर गाव में शुक्रवार को सद्दाम एवं राहुल जो मो.एनामुल से जमीन खरीदा था। उसी के जमीन की मापी का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अमीन की मापी को लेकर मो. एनामुल,मो.इकराम,मो. अबरार, मो.जियाउर रहमान, मो.शमीम आदि ने बेवजह विवाद एवं हो हंगामा करना शुरू कर दिया। जब मैंने उन लोगो को ऐसा करने से रोका तो उनलोगों ने मेरे साथ गाली गलौज आदि करना शुरू कर दिया एवं जब वहा मौजूद अन्य लोगों ने इस पर विरोध जताया तो उन लोगों ने हमलोगों के ऊपर हमला कर दिया। जब हमलोग वहा से जान बचाकर भागने लगे तो मेरे ऊपर हथियार से मेरे ऊपर फायर कर दिया, लेकिन मैं नीचे गिर गया एवं बच गया। तब तक अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जिसके बाद उन लोगो ने दो और हवाई फायर किया एवं मौके से भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने केले के खेत मे खदेड़कर उनमें से एक मो. जियाउर रहमान को देशी कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा थानाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा सदलबल मौके पर पहुंचे एवं आवश्यक जाच पड़ताल के बाद जियाउर रहमान को हिरासत में लेकर थाने लाया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर जाच पड़ताल की जा रही है। जाच के बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट हो पायेगा। ।

chat bot
आपका साथी