रेफरल अस्पताल अमौर के चिकित्सा पदाधिकारी हुए ठगी के शिकार

पूर्णिया। रेफरल अस्पताल अमौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीके ठाकुर से साइबर अपरा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 09:09 PM (IST)
रेफरल अस्पताल अमौर के चिकित्सा पदाधिकारी  हुए ठगी के शिकार
रेफरल अस्पताल अमौर के चिकित्सा पदाधिकारी हुए ठगी के शिकार

पूर्णिया। रेफरल अस्पताल अमौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीके ठाकुर से साइबर अपराधियों ने 24999 रुपये ठगी कर ली। इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीके ठाकुर ने अमौर थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीके ठाकुर ने बताया है कि 30 जून की सुबह उनके मोबाइल नंबर 9431074302 पर किसी अजनबी द्वारा अपने आपको एसबीआई का पदाधिकारी बताते हुए कहा गया कि आपका एटीएम डेबिट क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है। आपका एटीएम निर्गत हुए 8 से 10 वर्ष हो चुका है। उसके द्वारा एटीएम नंबर बताकर पूछा गया तो उसपर विश्वास हो गया कि शायद यह बैंक का ही कोई पदाधिकारी होगा। अपने को बैंक अधिकारी बताने वाले ने मुझसे एटीएम को अनलॉक करने के लिए पिन नंबर पूछा तो मैंने बता दिया। जिसके बाद मेरे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया। जिसके बारे में पूछने पर मैंने बता दिया। उस समय तक मुझे ठगी के बारे में कोई एहसास नहीं हुआ था। कुछ समय बाद मेरे मोबाइल पर एटीएम से दो बार में 24999 रुपये निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ। घटना की सूचना चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा तुरंत अमौर एसबीआई शाखा के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद बैंक अधिकारी ने एटीएम को ब्लॉक किया।

chat bot
आपका साथी