नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न

पूर्णिया। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित छह केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बी

By Edited By: Publish:Sun, 08 Jan 2017 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jan 2017 10:29 PM (IST)
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न

पूर्णिया। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित छह केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा में 2,671 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। डीईओ मंसूर आलम ने बताया कि कहीं कोई परेशानी नहीं आई, परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई।

जिले के नवोदय विद़्यालय में कक्षा छह में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए 3,055 छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। उक्त परीक्षार्थियों के लिए जिला मुख्यालय में जिला स्कूल, बीबीएम उच्च विद्यालय, डॉन बास्को स्कूल, उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय तथा सेंट पीटर स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में सभी केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। परीक्षा में 384 छात्र अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी