प्रयाग ग्रूप एंड कंपनी के मामले में अदालत में हुई गवाही, सौंपे गये सबूत

पूर्णिया। प्रयाग ग्रुप एंड कम्पनी ने रुपये डबल करने के मामले में शुक्रवार को गवाही हुई। इसम

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 10:04 PM (IST)
प्रयाग ग्रूप एंड कंपनी के मामले में अदालत में हुई गवाही, सौंपे गये सबूत

पूर्णिया। प्रयाग ग्रुप एंड कम्पनी ने रुपये डबल करने के मामले में शुक्रवार को गवाही हुई। इसमें एक कार्यक्रम में शाहरुख खान द्वारा इस कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित करने संबंधित सबूत सीडी के रुप में अदालत में पेश किया गया। गौरतलब है कि फिल्म स्टार शाहरुख खान इस कंपनी के ब्रेंड एम्बेसेंडर थे। मामले में शुक्रवार को हनुमान नगर जनता चौक के रहने वाले प्रमोद कुमार यादव ने अदालत में गवाही दी। श्री यादव ने इस कंपनी में 19 लाख का निवेश किया था। बताया जाता है कि श्री यादव समेत सैकड़ों लोगों को करीब पांच सौ से छह सौ करोड़ रुपये कंपनी लेकर फरार हो गई। मामले में अभियोजन पक्ष के वकील रमन कुमार ¨सह ने कहा कि गवाही के बाद कोर्ट मामले में सम्मन कर सकती है। शुक्रवार को तीन हजार बांड करीब सौ करोड़ का बॉड भी जमा किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अवधेश कुमार के सामने अब्दुल गफ्फार शिकायतकर्ता हैं। प्रयाग ग्रुप एंड कम्पनी के सीएमडी वासुदेव बागची और उनकी पत्नी और बेटे समेत जानेमाने फिल्म स्टार जो इस कंपनी ब्रेंड एम्बेसेंडर है सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कंपनी ने निवेशकों को अधिक मुनाफा के लालच में दैनिक, मासिक और सालाना रुपये जमा करवाती थी। कम्पनी ने इस क्षेत्र में 2008 से विभिन्न शाखाओं में एजेंट के माध्यम से करोड़ों को निवेश करवा लिया। कम्पनी ने 2011 में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में कंपनी की ही फिल्म सिटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें कंपनी के ब्रेंड एंबेंसेडर शाहरुख खान और अन्य फिल्म हस्ती भी उपस्थित हुए थे। इस मोटिवेशन कार्यक्रम के बाद कंपनी के व्यवसाय में काफी इजाफा हुआ। लेकिन जैसे ही जमाकर्ता के पैसे लौटाने का समय आया कंपनी अपनी शाखाओं को बंद कर गायब हो गई। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी गई है। 2013 तक यह कंपनी सैकड़ों जमाकर्ता के करीब पांच से छह सौ करोड़ रुपये कि गाढ़ी कमाई लेकर फरार हो गई। कंपनी का पता प्रयाग ग्रुप रजिस्टर्ड आफिस पी 45 भूपेन राय रोड कोलकाता - 700034 कारपोरेट आफिस -15 इंडिया एक्सचेंज प्लेस कोलकाता- 700001, कोलकाता है। कंपनी आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 472, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी