इंटर स्टेट टी-20 और पूर्णिया प्रीमियर लीग 16 से

पूर्णिया। जिला क्रिकेट संघ के रजिस्टर क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, आजीवन सदस्य की बैठक डीएसए मैदान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 02:54 AM (IST)
इंटर स्टेट टी-20 और पूर्णिया प्रीमियर लीग 16 से
इंटर स्टेट टी-20 और पूर्णिया प्रीमियर लीग 16 से

पूर्णिया। जिला क्रिकेट संघ के रजिस्टर क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, आजीवन सदस्य की बैठक डीएसए मैदान में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि 16 दिसबंर से एक बार फिर 39वां जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही आजीवन सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आजीवन सदस्यता शुल्क 10 हजार रुपये रखे गये हैं। इस सत्र में इंटर स्टेट टी-20 और प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिओम झा, मु. मंजर मोहसिम, एसएस प्रसाद पिंटू, रंजीत सिंह, दिग्विजय सिंह, अविनाश कुमार, अनुभव कुमार, जितेंद्र कुमार सिंहा, सुमित सिंह, मंजीत राय, विकास कुमार पप्पू, सुमित सिंह, मंजीत राय, विकास कुमार, मु. सरजील असर, मु. एमजे राजा, मु. इरसाद आलम, शिवाशीष चक्रवर्ती, मु. इस्तियाक अहमद, मु. नैय्यर अली, संजय सिंह, ओम कुमार, निशांत सहाय विक्की, प्रमोद पंसारी, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी