चौठचांद को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

कल टाउन हॉल में होने वाले छात्र जदयू के जिला सम्मेलन में भाग लेने पूर्णियां पहुंचे छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल जी का कटिहार मोर पर एवं बिहार विधनपार्षद के सदस्य छात्र जदयू के प्रभारी प्रो0 रणवीर नंदन जी का जिला अतिथि गृह में छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत किया गया।इस मौके पर पूर्णियां विश्वविद्यालय छात्र जदयू के अध्यक्ष माणिक आलम,जिलाध्यक्ष आलोक राज,नगर अध्यक्ष अजय कुमार,उपाध्यक्ष किशल्य सिन्हा, सुजीत कुशवाहा, शुभम सिन्हा, अजहरुद्दीन, सफदर रजा,साहिल श्रीवास्तव,अभिजीत कुमार आदि उपस्थित थें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:22 PM (IST)
चौठचांद को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक
चौठचांद को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

पूर्णिया। 13 सितंबर को चौठचांद पर्व को लेकर हरदा बाजार में रौनक बढ़ गई है। बाजार में फल, मिठाई व छांछ आदि पूजन सामग्रियों की दुकानें सज चुकी है। ज्ञात हो कि चौठचांद पर्व भादो माह के शुक्ल पक्ष के चौथी तिथि की संध्या श्रद्धालु दही भरी छाछ को लेकर चौथी चांद का दर्शन व पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धालु चौथी चन्द्रमा के पूजन से सुख-समृद्धि, स्वस्थ जीवन व पुत्रादि की कामना पूर्ण होती है। मान्यता ऐसी भी है कि मिट्टी के छांछ में दही से चन्द्रमा की पूजा के दौरान परिजन छठ पर्व की तरह अ‌र्घ्य भी देते हैं।

chat bot
आपका साथी