अधिकारियों को दिए निर्देश

पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड के ब्रह्मज्ञानी महादलित टोले में मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर पुलि

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 11:38 PM (IST)
अधिकारियों को दिए निर्देश

पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड के ब्रह्मज्ञानी महादलित टोले में मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआइडी विनोद कुमार सभा स्थल पहुंचे। उन्होंने पूरी जगह का सुरक्षा जायजा लिया तथा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देश में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के उद्घाटन वाले जलमीनार, आंगनबाड़ी केंद्र, महादलित टोले का घर-घर घूमकर सुरक्षा का जायजा लिया तथा उन्हें जहां भी कमी मिली उसे पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने चारों सुरक्षा गेटों का भी निरीक्षण किया तथा वहां जिनकी भी ड्यूटी लगे, वे किसी भी परिस्थिति में हटेंगे नहीं, ऐसा निर्देश दिया गया। सड़क के दोनों ओर बेरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीओ पवन कुमार मंडल, डीएसपी एसएच फाखरी, इंस्पेक्टर मो. शमसुद्दीन, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, रूपौली थानाध्यक्ष शिवशरण साह, एएसआई दिलीप ¨सह, बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य सहित सभी थानों की पुलिस मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी