देर शाम तक जारी रहा मतदान

पूर्णिया। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बीकोठी में गुरुवार की शाम पांच बजे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न ह

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 07:42 PM (IST)
देर शाम तक जारी रहा मतदान

पूर्णिया। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बीकोठी में गुरुवार की शाम पांच बजे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस चुनाव में महिलाओं ने अपनी जमकर भागीदारी दिखाई।

सुबह से सभी बूथों पर महिलाओं की लम्बी कतार देखने को मिल रही थी जो लगभग दोपहर तक बनी रही। पंचायत चुनाव में इस प्रखंड को अंतिम चरण में गड़बड़ी की आशंका के कारण ही रखा गया था परंतु महिलाओं की इतनी भागीदारी बनी रही बूथों पर की पुरूषों को उपद्रव करने का मौका ही नहीं मिल पाया। वहीं दूसरी ओर स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा पवन कुमार मंडल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसएच फखरी पूरे दिन बूथों का चक्कर काटते रहे। एक दो बूथों पर कुछ हो-हल्ला हुआ परंतु इसका असर चुनाव पर नहीं पड़ा। बीकोठी के आधा से अधिक बूथ संवेदनशील या आति संवेदनशील हैं। फिर भी कहीं एक पत्ता तक नहीं हिला क्योंकि खुद प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार यहां की मॉनिट¨रग कर रहे थे। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने पर सभी कर्मियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया। पंचायत चुनाव होमगार्ड के जवान के बदौलत ही करा लिया गया। आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि बूथों पर होमगार्ड के जवान और सेक्टर में वैसे पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया जो कि इस क्षेत्र में कभी न कभी पदस्थापित रहे हो। यह रणनीति सफल हुई और बिना किसी अतिरिक्त पुलिस बल के ही पूरे जिला का नवां चरण शांतिपूर्ण गुजर गया। आयुक्त ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने का कारण शराबबंदी को भी बतया। उन्होंने कहा कि यदि शराबबंदी नहीं होती तो शायद इस कदर शांतिपूर्ण मतदान वह भी जिला पुलिस एवं होमगार्ड के जवान के सहारे संभव नहीं हो पाता। शाम पांच बजे तक कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार 67.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीन बूथों पर समाचार प्रेषण तक मतदान चल रहा था।

chat bot
आपका साथी