सरस्वती पूजा में खलल पैदा करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : एसपी

पूर्णिया। एसपी निशांत तिवारी ने अपराध गोष्ठी में विभिन्न पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक मे

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 07:49 PM (IST)
सरस्वती पूजा में खलल पैदा करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : एसपी

पूर्णिया। एसपी निशांत तिवारी ने अपराध गोष्ठी में विभिन्न पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में डीएसपी और सभी थाना अध्यक्ष शामिल थे। एसपी ने जिले में राज्यपाल के प्रस्तावित दौरा के मद्देनजर सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिये। महामहिम के दौरे के मद्देनजर सभी थाना अध्यक्षों और डीएसपी से शहर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने का निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी में सरस्वती पूजा के शांति पूर्ण आयोजन के लिए पुलिस को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया। इस बावत जारी निर्देश को शत प्रतिशत अनुपालन करवाने का निर्देश दिया गया। पूजा के आयोजन में खलल डालने वालों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया। आयोजन के दौरान शांति भंग की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस को सख्त हिदायत दी गई कि सरस्वती पूजा पंडाल के कमेटियों को लाइसेंस के मामले में सख्ती से पालन किया जाय। पूजा पंडाल व विसर्जन में डीजे साउंड बजाने पर पूर्णत: रोक लगाया गया है। इसका पालन सख्ती से किया जाय।

वहीं उन्होंने कहा कि है और अगर डीजे बजाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी। इसके अलावा नियमित पुलिस गश्ती को जारी रखने का निर्देश दिया। श्री तिवारी ने कहा कि सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखें।

chat bot
आपका साथी