पूजा स्थल पर किए गये हैं कई फेरबदल

पूर्णिया। 110 वर्षो से आस्था का केंद्र रहे सार्वजानिक दुर्गा मंदिर,कसबा में दुर्गा पूजा के अवसर पर ह

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 09:41 PM (IST)
पूजा स्थल पर किए गये हैं कई फेरबदल

पूर्णिया। 110 वर्षो से आस्था का केंद्र रहे सार्वजानिक दुर्गा मंदिर,कसबा में दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाली आपर भीड़ को देखते हुए इस बार मंदिर समिति द्वारा कई कई परिवर्तन किये गये हैं। इस सम्बन्ध में समिति के मुख्य सचिव अधिवक्ता रणवीर कुमार ने बताया कि मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ तथा विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंदिर कई परिवर्तन किये गये हैं। जिसमे पूजा एवं मंदिर व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए मां दुर्गे की प्रतिमा इस बार पूर्व से दक्षिण दिशा में किया गया है। साथ ही मंदिर गर्भ गृह के आलावे बरामदे में भी पुष्पांजलि की व्यवस्था की गयी है। वही अष्टमी, नवमी तथा दसवी की पूजा के लिए मंदिर में प्रवेश के लिए भी पुराने मार्ग को बदलते हुए चांदनी चौक (वासुदेव के दूकान) से नेमा टोल मार्क से ही मंदिर में प्रवेश करने की व्यवस्था की गयी है। वहीं मंदिर के पूर्व दिशा में रास्ते में जगह-जगह बैरियर लगाये जा रहे हैं जहां पुलिस बल उपस्थित होंगे। मंदिर प्रांगण में जगह-जगह सीसी टीवी लागाये जायेंगे। साथ ही पूजा स्थल पर मेडिकल टीम भी ओक्सी•ान सेवा के साथ मुस्तैद रहेगी, जबकि आग बुझाने के लिए उचित व्यवस्था भी रहेगी। लोगों से किसी भी अफवाह से ध्यान नहीं देने की अपील मंदिर कमिटी द्वारा की गयी है। साथ ही कसबा के महावीर चौक पर 10वीं पूजा के दिन होने वाले रावण दहन में किसी तरह की भगदड़ न हो इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा रावण के पुतले के 100 मीटर के दायरे में घेराबंदी करने की भी व्यवस्था की गयी है।

chat bot
आपका साथी