वीरेन्द्र निर्विरोध उपमुख्य पार्षद निर्वाचित

पूर्णिया। नगर पंचायत बनमनखी के उपमुख्य पार्षद के पद पर विरेंद्र प्रसाद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 08:43 PM (IST)
वीरेन्द्र निर्विरोध उपमुख्य पार्षद निर्वाचित

पूर्णिया। नगर पंचायत बनमनखी के उपमुख्य पार्षद के पद पर विरेंद्र प्रसाद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उपमुख्य पार्षद का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर संपन्न कराया गया है। इस चुनाव में नगर पंचायत के 17 में से 14 पार्षदों ने हिस्सा लिया। तीन पार्षद क्त्रमश: नवरतन चौधरी, गोपाल चौधरी एवं दिनेश ऋषि की सदस्यता पूर्व में ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समाप्त की जा चुकी है। वर्तमान चुनाव से पूर्व नवरतन चौधरी उपमुख्य पार्षद के पद पर थे तथा उनकी सदस्यता समाप्ति के पश्चात यह चुनाव कराया गया है। बनमनखी नगर पंचायत के इतिहास में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो पाया है। नवनिर्वाचित उपमुख्य पार्षद वीरेन्द्र प्रसाद सिंह नगर पंचायत के वार्ड नं 16 के पार्षद हैं तथा लगातार 10 वषरें से इस वार्ड का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में होने वाले चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी बनी रही। चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे ।जिला स्तर से अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किए गए थे। नगर पंचायत अध्यक्ष संजना देवी की अध्यक्षता में विशेष बैठक प्रारंभ हुई एवं उपमुख्य पार्षद पद के लिए एकमात्र नामाकन वीरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दाखिल किया गया एवं श्री सिंह का एकमात्र नामाकन रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। श्री सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी तथा सभी अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देने लगे। पटाखे छोड़ खुशियों का इजहार किया। श्री सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी तुरंत अनुमंडल परिसर पहुंचे तथा उन्हें अपनी बधाई दी।

चुनाव के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। पार्षदों में मुख्य पार्षद संजना देवी, पूर्व मुख्य पार्षद नीलम देवी, पूर्व उपमुख्य पार्षद नरेश यादव, ठाकुर रंजीत सिंह, रेखा देवी, अनिता देवी, रामानंद उराव, ऐतिया प्रवीण, सुनीता देवी, हरेराम सहनी, ममता देवी, शिवशकर सुमन एवं रूबी देवी सहित राम कुमार गुप्ता , सीरीज पासवान, अमितेश सिंह, मुकेश पाडेय, लाल बिहारी यादव, रमेश मंडल, नंदकिशोर सिंह एवं सैकड़ों नगर वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी