सांसद ने सुनी जनप्रतिनिधियों की समस्याएं

पूर्णिया। मंगलवार को पुल के शिलान्यास बाद सांसद संतोष कुशवाहा ने कसबा एवं जलालगढ़ के पंचायत प्रतिनि

By Edited By: Publish:Thu, 04 Jun 2015 02:11 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2015 02:11 AM (IST)
सांसद ने सुनी जनप्रतिनिधियों की समस्याएं

पूर्णिया। मंगलवार को पुल के शिलान्यास बाद सांसद संतोष कुशवाहा ने कसबा एवं जलालगढ़ के पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस दौरान गांवों की समस्या लोगों व कृषकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि अभी एक साल का वक्त हुआ है। आने वाले दिनों में हर समस्या का निदान कर इलाके की तस्वीर बदल दी जाएगी। सभी गांवों व पंचायतों को जिला व प्रखंड मुख्यालय से सीधा जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए कई पुल व सड़कों की स्वीकृत होने जा रही है। मो. सईद द्वारा सुराह घाट में पुल निर्माण की मांग को भी उन्होंने गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि सुराह घाट में पुल का निर्माण की दिशा में वे कार्रवाई करेंगे। वहीं सुधीर यादव ने धान की खेती में हुए घाटे को पाटने की दिशा में पहल की मांग की। सांसद के समक्ष पैक्स के मनमाने भुगतान की वजह से कृषकों को हो रही परेशानी के मामले को सांसद ने गंभीरतापूर्वक लिया। वहीं चक के मुखिया परमानंद यादव ने बघारनी पनखवा कच्ची सड़क को पक्कीकरण की मांग की और कहा कि यह सड़क बनाना बेहद जरूरी है। जिसपर उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को अपडेट कर इलाके की तस्वीर को बदल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी