किसान सलाहकारों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया, जासं.: 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों के समर्थन में चरण

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 01:33 AM (IST)
किसान सलाहकारों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया, जासं.: 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। शनिवार को सभी सलाहकारों ने अपनी मांगों के समर्थन में थाना चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना के बाद सलाहकारों के शिष्टमंडल ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि पूर्व में सरकार द्वारा किए गए वादे पूरा नहीं करने के विरोध में सूबे के सभी किसान सलाहकारों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। किसान सलाहकारों का कहना है कि गत 31 अक्टूबर से अपनी मांगों के समर्थन में सलाहकारों ने अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया था। अनशन के कारण करीब एक दर्जन सलाहकारों की स्थिति बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद सरकार ने गत 5 नवंबर को सलाहकार संघ के साथ समझौता वार्ता किया तथा सभी सलाहकारों को भीएलडब्लू अथवा भीईडब्लू में समायोजन कर नियुक्ति करने का आश्वासन दिया था। इसके लिए सरकार ने दो माह का समय लिया था। लेकिन आज तक इस दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है जिस कारण किसान सलाहकारों ने 22 मई से पुन: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। साथ ही इस दौरान कुछ सलाहकार पटना में आमरण अनशन पर भी बैठेंगे। इससे पूर्व चरणबद्ध आंदोलन के तहत शनिवार को सभी सलाहकारों ने धरना दिया तथा मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपने गये शिष्टमंडल में संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, निरंजन गुप्ता, शचिंद्र गुप्ता,पौरष सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुजीत कुमार सुमन, अगम कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी