अधिकारियों की निगरानी में यूरिया का उठाव एवं वितरण

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : जिला में यूरिया का दो रैक आने के तुरंत बाद वरीय अधिकारियों की निगरानी मे

By Edited By: Publish:Fri, 20 Feb 2015 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 20 Feb 2015 08:22 PM (IST)
अधिकारियों की निगरानी में यूरिया का उठाव एवं वितरण

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : जिला में यूरिया का दो रैक आने के तुरंत बाद वरीय अधिकारियों की निगरानी में खुदरा विक्रेताओं द्वारा शुक्रवार को इसका उठाव एवं वितरण किया गया। ज्ञातव्य है कि जिला अंतर्गत यूरिया का उठाव एवं वितरण कार्य में हो रही कठिनाईयों एवं शिकायतों को देखते हुए इसका पर्यवेक्षण करने के लिये सभी प्रखंडों में एक एक वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके तहत एडीएम को रूपौली, डीडीसी को डगरूआ, निदेशक, डीआरडीए को केनगर, सदर एसडीओ को जलालगढ़ प्रखंड, बायसी एसडीओ को बायसी प्रखंड, धमदाहा एसडीओ को धमदाहा प्रखंड, बनमनखी एसडीओ को बनमनखी प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता अजय ठाकुर को श्रीनगर, रवीन्द्र कुमार को अमौर, सुरेंद्र प्रसाद को बीकोठी, नदीमुल गफ्फार को पूर्णिया पूर्व, विष्णुदेव मंडल को कसबा, कुमार विवेकानंद को भवानीपुर एवं बालेश्वर प्रसाद को बैसा प्रखंड में यूरिया का वितरण कार्य का पर्यवेक्षण करने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकरियों को खाद के थोक विक्रेताओं से चयनित खुदरा विक्रेताओं द्वारा यूरिया का उठाव कराकर अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच उचित मूल्य पर इसका वितरण कराने का निर्देश दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गुलाबबाग अवस्थित खाद के थोक विक्रेताओं से खुदरा विक्रेताओं द्वारा उठाव किया गया और अधिकारी के निगरानी में किसानों के बीच पूर्ण पारदर्शी तरीके से वितरण की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी