आयुक्त करेंगे प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक आज

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया प्रमंडलीय समन्वय समिति की मासिक बैठक 29 जनवरी को आयोजित की जाए

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 07:42 PM (IST)
आयुक्त करेंगे प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक आज

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया प्रमंडलीय समन्वय समिति की मासिक बैठक 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह बैठक 19 जनवरी को आयोजित की जानी थी लेकिन अपरिहार्य कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बैठक के माध्यम से आयुक्त, पूर्णिया सुधीर कुमार पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत चारों जिलों की विधि-व्यवस्था, राजस्व वसूली, विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह बैठक तीन पालियों में आयोजित होगी। 11 बजे से विधि-व्यवस्था की समीक्षा होगी जिसमें डीआईजी, पूर्णिया, सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी पुलिस अधीक्षक को भाग लेने हेतु पत्र लिखा गया है। 12 बजे से आंतरिक संसाधन एवं राजस्व संग्रहन की समीक्षा होगी। जिसमें राजस्व संग्रहण करने वाले सभी विभागों के प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी को भाग लेना है। विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा 3 बजे से होगी। इस बैठक में सरकार के सभी विभागों के प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी को भाग लेने हेतु निर्देश दिया गया है। समन्वय समिति की सभी बैठक प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। आयुक्त के सचिव राजीव प्रसाद सिंह, रंजन द्वारा पत्र लिखकर डीआईजी, प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, डीडीसी, सभी विभागों के उप निदेशक, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सभी कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता को अद्यतन प्रतिवेदन के साथ 22 दिसंबर को बैठक में भाग लेने हेतु अनुरोध किया गया है। जिसमें परिवहन, वाणिज्य कर, जन संपर्क, उत्पाद, राष्ट्रीय बचत, योजना, विकास, सहकारिता, कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, माप-तौल, मत्स्य, पशुपालन, साख्यिकी, श्रम विभाग के अधिकारी भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी