बीपीएल परिवारों को पुन: मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : जिले के बीपीएल परिवारों को साल में 30 हजार रूपए की मुफ्त चिकित्सा सुविधा

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 08:17 PM (IST)
बीपीएल परिवारों को पुन: मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : जिले के बीपीएल परिवारों को साल में 30 हजार रूपए की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। बीपीएल परिवारों को इलाज में आसानी और कुशलतापूर्वक उपयोग करने के लिए स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों को कवर किया जाएगा। इस योजना के तहत पूर्णिया में भारत की एक प्रमुख बीमा कंपनी यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि. को ठेका मिला है। यह योजना भारत सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित है और यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से जाना जाएगा। विदित हो कि यह योजना पूर्व से क्रियान्वित हो रही है और पूर्णिया जिले में यह चौथी बार क्रियान्वित की जा रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के नए प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने एवं इसके सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना तय करने हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीएम श्री कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीपीओ, डीकेएस, एसडीएसएस, सभी बीडीओ, सभी सीडीपीओ, आरएसबीवाय के राज्य नोडल पदाधिकारी, इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना पूर्व से चल रही है और राज्य के कई जिलों में पूर्व के वर्षो में इस योजना से जुड़े निजी अस्पतालों द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता बरते जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। उक्त परिपेक्ष्य में निजी अस्पतालों को टैग करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल कर लेने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने आरएसबीवाय योजना के तहत अस्पतालों को जोड़ने में मानक को पूरा करने वाले सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता देने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ छवि वाले अस्पतालों को ही इस योजना से जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। इसके लिए उनका नामांकन किया जाएगा। यह कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों में कैंप लगाकर किया जाएगा। नामांकन का कार्य अमौर प्रखंड से प्रारंभ होगा। जिलाधिकारी ने अमौर सीडीपीओ सहित अन्य सभी को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिया है। वहीं आरएसबीवाय के राज्य नोडल पदाधिकारी मानव प्रकाश ने वीडियो पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा इस योजना के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला स्तर पर इस योजना का अनुश्रवण करने के लिए वरीय उप समाहर्ता विष्णुदेव मंडल को जिला नोडल पदाधिकारी नामित किया गया जिसे डीकेएम नाम से जाना जाएगा।

chat bot
आपका साथी