कुसहा पुल फिर हुआ क्षतिग्रस्त, घटों लगा रहा जाम

फोटो:27 पीआरएन 36,37 -नोइंट्री के बावजूद भारी वाहनों के परिचालन से उत्पन्न हुई समस्या -गुरूवार

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 07:45 PM (IST)
कुसहा पुल फिर हुआ क्षतिग्रस्त, घटों लगा रहा जाम

फोटो:27 पीआरएन 36,37

-नोइंट्री के बावजूद भारी वाहनों के परिचालन से उत्पन्न हुई समस्या

-गुरूवार को पूरे दिन लगा रहा जाम

बनमनखी (पूर्णिया), संस : पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना कुसहा पुल गुरुवार को एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया जिससे पूरे दिन जाम लगा रहा। इससे पूर्व 17 सितम्बर 2011 में भी कुसहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण महीनों सड़क परिचालन बाधित रहा था। तत्कालीन अनुमंडल एवं जिला प्रशासन की सक्रियता से पुल के बगल में डायवर्सन बनाकर तत्काल छोटे वाहनों के लिए सड़क परिचालन प्रारंभ कराया गया था। स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की पहल पर इस क्षतिग्रस्त पुल की जगह नए पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया और तत्काल पुराने पुल का मरम्मत करते हुए उससे परिचालन प्रारंभ करा दिया गया। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन धीरे-धीरे पुलिस की मदद से अनाधिकृत रूप से इस होकर भारी वाहनों का परिचालन भी प्रारंभ हो गया। जिस कारण गुरूवार को पुल फिर से क्षतिग्रस्त हुआ तथा गाड़ियों का जाम पूरे दिन लगा रहा। यद्यपि क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ रखा गया है। यह पुल पूर्णिया-कोशी प्रमंडल की लाइफ लाइन है। इस होकर परिचालन न होने से दो प्रमंडलों का सीधा संपर्क भंग हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी