5 नगर शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : नगर निगम अन्तर्गत 5 शिक्षकों पर जल्द गाज गिरेगी। उनकी सेवा समाप्त की जाए

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:52 PM (IST)
5 नगर शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : नगर निगम अन्तर्गत 5 शिक्षकों पर जल्द गाज गिरेगी। उनकी सेवा समाप्त की जाएगी। सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने इन शिक्षकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा उप निर्वाचन पदाधिकारी को पत्रांक 140 दिनांक 27 नवंबर द्वारा की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए 6 नगर शिक्षकों को बीएलओ के पद नियुक्त किया गया था। उनमें 1 शिक्षक ने पत्र प्राप्त किया तथा 5 ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने से ही इंकार कर दिया है। जिससे मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसे प्रशासन ने चुनाव कार्य की अवहेलना ,अनुशासनहीनता एवं क‌र्त्तव्यहीनता माना है। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन शिक्षकों पर उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने तथा क‌र्त्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता के आरोप में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की अनुसंशा की है। इस संबंध में अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर ने नगर शिक्षक की अनुशासनहीनता को काफी गंभीरता से लेते हुए बताया कि 5 नगर शिक्षक की सेवा तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का निर्देश नगर निगम के नगर आयुक्त को दिया गया है। ताकि भविष्य में कोई कर्मी चुनाव कार्य को प्रभावित नही कर पाएं।

आरोपी शिक्षक

1.गुलशन आरा,नगर शिक्षक, प्रा.वि.बक्साघाट

2.विभा कुमारी, नगर शिक्षक, प्रा.वि.समाहरणालय कॉलोनी

3.रिंकु कूंडो, नगर शिक्षक, म.वि.विवेकानंद कॉलोनी

4.अभिषेक कुमार,नगर शिक्षक , म.वि.हांसदा,

5.रत्‍‌नेश कुमार, नगर शिक्षक, म.वि.हांसदा

chat bot
आपका साथी