तीन युवती अल्पावास गृह से हुई मुक्त

पूर्णिया ,जागरण संवाददाता : गुलाबबाग स्थित लालबत्ती क्षेत्र से छापामारी के क्रम में गिरफ्तार तीन युव

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:09 PM (IST)
तीन युवती अल्पावास गृह से हुई मुक्त

पूर्णिया ,जागरण संवाददाता : गुलाबबाग स्थित लालबत्ती क्षेत्र से छापामारी के क्रम में गिरफ्तार तीन युवतियों को उच्च न्यायालय के आदेश पर अल्पावास गृह पूर्णिया से मुक्त कर उनके माता-पिता को शुक्रवार को सौंप दिया गया है। ज्ञात हो कि गत अप्रैल में तत्कालीन एसपी किम शर्मा ने रेड लाइट एरिया में छापा मारकर एक दर्जन से अधिक लड़कियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन लड़कियों को अल्पावास गृह में रखा गया था।

दीपालय अल्पावास के नियंत्री पदाधिकारी डॉ. एके रमन ने बताया कि विगत सात माह से अल्पावास गृह में रह रही पीड़िता सोनी खातून, गुड़िया खातून एवं बेबी खातून जो मुजरापट्टी गुलाबबाग निवासी हैं, को उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है। विदित हो कि छापामारी के दौरान 16 युवतियों की गिरफ्तारी की गई थी जो न्यायालय के आदेश पर अल्पावास गृह में रह रही थी। इनमें तीनों युवतियों को अल्पावास गृह से मुक्त किया गया है। अल्पावास गृह में उन युवतियों को टेलरिंग एवं ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण दिया गया था। पीड़िता युवतियों ने अपने माता पिता से मिलकर प्रसन्नता जताई।

chat bot
आपका साथी