अपराधियों की शामत: नये SP के ज्‍वाइनिंग के 48 घंटों के अंदर 117 गिरफ्तार

बिहार के पूर्णिया जिले में नये एसपी के ज्‍वाइन करते हुए अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया। 48 घंटों के अंदर 117 को गिरफ्तार किया गया है।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 02:55 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 07:22 PM (IST)
अपराधियों की शामत: नये SP के ज्‍वाइनिंग के 48 घंटों के अंदर 117 गिरफ्तार
अपराधियों की शामत: नये SP के ज्‍वाइनिंग के 48 घंटों के अंदर 117 गिरफ्तार

पूर्णिया [जेएनएन]। पहले ही दिन तल्ख तेवर में दिखे एसपी ने एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस अभियान में मंगलवार की रात तथा बुधवार को विभिन्न थाना पुलिस ने 117 अभियुक्‍तों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को जहां 42 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए तो बुधवार को 75 अभियुक्‍त। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 141 लीटर से अधिक विदेशी एवं देसी शराब और बीयर भी जब्त किया गया है।

एसपी ने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए छोटे-छोटे अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू की गई है। इसलिए सर्वप्रथम समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न कांडों के फरार और वारंटी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

इस अभियान के दौरान बायसी थाना पुलिस ने एनएच 31 पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 126 लीटर विदेशी शराब और बीयर जब्त किया है। कार से 58 बोतल में 44 लीटर विदेशी शराब, 240 पीस 180 एमएल वाली फ्रुटी और 60 बोतल में 39 लीटर बीयर जब्त किया गया। वहीं श्रीनगर पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब जब्त किया है।

chat bot
आपका साथी