आश्वासन के बाद नवोदय के छात्रों ने तोड़ा भूख हड़ताल

By Edited By: Publish:Mon, 08 Sep 2014 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 08 Sep 2014 05:16 PM (IST)
आश्वासन के बाद नवोदय के छात्रों ने तोड़ा भूख हड़ताल

गढ़बनैली (पूर्णिया), संस : शनिवार सुबह से ही जारी पूर्णिया जवाहर नवोदय विद्यालय का भूख हड़ताल रविवार को संगठन के डीसी के आश्वासन के बाद टूट गया है। छात्र-छात्राएं अच्छे शिक्षकों द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था कराने की मांग को ले भूख हड़ताल पर चले गये थे।

नवोदय विद्यालय में गिरते शैक्षणिक स्तर से छात्र आक्रोशित थे। अर्थशास्त्र तथा अंग्रेजी विषयों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग वे लगातार करते आ रहे थे। इसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सूचना भी दी थी। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं होने पर शनिवार को छात्रों ने विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया तथा भूख हड़ताल पर बैठ गए। वे लोग सहायक उपायुक्त का वहां बुलाने की मांग कर रहे थे। अपनी मांगों पर अड़े रहने पर रविवार की सुबह पटना से जवाहर नवोदय विद्यालय समिति पटना के सहायक उपायुक्त हुसैन अप्पा गढ़बनैली स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचे। उन्होंने आंदोलनकारी छात्रों से बात की तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने छात्रों की अच्छे शिक्षक की मांग पर तत्काल व्यवस्था करते हुए नवोदय विद्यालय भागलपुर के अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक को सप्ताह में दो-तीन पूर्णिया में क्लास करने का निर्देश दिया। वहीं आसपास के नवोदय विद्यालय जैसे कटिहार, अररिया व किशनगंज के अर्थशास्त्र के शिक्षक को यहां माह में 15 दिनों का क्लास लेने की व्यवस्था किए जाने का निर्देश भी दिया है। साथ ही जल्द ही अंग्रेजी के अच्छे शिक्षक नवोदय विद्यालय कटिहार से लाने की बात कही। वहीं वाणिज्य संकाय के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त विषय के रूप में गणित विषय के चयन करने की छूट भी देने का तत्काल निर्देश दिया। सहायक उपायुक्त द्वारा ठोस पहल किये जाने के बाद छात्रों ने अपना 15 घंटों से जारी अनशन समाप्त कर दिया है। वहीं प्राचार्य बीके तिवारी ने इस संबंध में पूछने पर कुछ बताने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि पटना से आये वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में हर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी