आपदा से बचाव के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 07:05 PM (IST)
आपदा से बचाव के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन पटना के 'प्रांजल' संस्था के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय कार्यालय में आपदा प्रबंध व बचाव विषय पर प्रशिक्षण मंगलवार को स्थानीय होटल में प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण पूर्णिया प्रक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले जिलों में पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला के अभियंताओं एवं कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से भूकंप और बाढ़ से बचाव से संबंधित की जानकारी दी गई। आपदा प्रबंधन के रिसोर्स परसन पीयूष कुमार ,अमित कुमार एवं निशा द्वारा स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं एवं कर्मियों को विस्तार से बाढ़ और भूकंप से कैसे बचाव कर सकते हैं तथा आपदा में विभाग की क्या होगी भूमिका की जानकारी दिया गया। सभी जिलों से आये अभियंता एवं कर्मियों को अलग अलग टेबल पर जानकारी से संबंधित आलेख उपलब्ध कराया गया था। आपदा से संबंधित भूकंप व बाढ़ से कैसे अपने और समाज के दूसरे लोगों को सहायता प्रदान कर सकते है। आपदा की घड़ी में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की क्या होगी भूमिका से संबंधित डोकोमेंट्री फिल्म भी दिखाया गया। प्रशिक्षण शिविर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य कार्यपालक अभियंता ई.श्रीकांत सिंह,अधीक्षण अभियंता ई.परमानंद प्रसाद समेत सभी 7 जिलों के 7-7 प्रतिनिधि प्रशिक्षण में भाग लिया। इनमें पूर्णिया के कार्यपालक परमानंद प्रसाद सभी 7 जिलों के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कार्यालय कर्मियों की सहभागिता रही है।

chat bot
आपका साथी