प्राथमिक शिक्षा केंद्र का उद्घाटन, किताब-कलम वितरित

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 07:31 PM (IST)
प्राथमिक शिक्षा केंद्र का उद्घाटन, किताब-कलम वितरित

हरदा (पूर्णिया), संस: के.नगर प्रखंड के गंगेली पंचायत में बुधवार को ग्रामीण शिक्षा जागरूकता एवं विकास योजना के आलोक में नया विहान फाउंडेशन के तत्वावधान में प्राथमिक शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन पंचायत के मुखिया खगेन्द्र मंडल ने फीता काट कर किया। मुखिया श्री मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित इस शिक्षा केन्द्र से गांव टोला के बच्चों में शिक्षा से जोड़ने का भागीरथ प्रयास है। वहीं कक्षा एक के तीस बच्चों को किताब, कॉपी कलम एवं नर्सरी के तीस बच्चों के बीच तीस स्लेट, पेंसिल वितरण किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला समन्वयक मदन कुमार पोद्दार प्रखंड समन्वयक नवीन झा, शिक्षक अनुज कुमार भारती ने जानकारी दी कि सरकार प्रायोजित कई कल्याणकारी योजनाओं के आलोक में शिक्षा, स्वस्थ्य समाज एवं नारी सुरक्षा एवं स्वावलंबन पर निरंतर कार्य कर रही है। समारोह में शिक्षक अनुज भारती सुपरवाइजर इन्दु कुमारी सहित युगल मंडल, ललित सिंह, नीलांबर झा, कुन्दन खिरहरी, प्रदीप पोद्दार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी