पटना के होटल में परोसी जा रही थी शराब, 26 बोतल के साथ पांच गिरफ्तार

पटना के करबिगहिया में पुलिस ने मंगलवार की देरशाम शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 25 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की है।

By Edited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 11:33 AM (IST)
पटना के होटल में परोसी जा रही थी शराब, 26 बोतल के साथ पांच गिरफ्तार
पटना के होटल में परोसी जा रही थी शराब, 26 बोतल के साथ पांच गिरफ्तार
पटना, जेएनएन। राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया में होटल मगध में पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर शराब पी रहे पांच लोगों को धर दबोचा। होटल से 26 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई। छापेमारी के दौरान होटल संचालक शंकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पटना जंक्शन पर तैनात एक आरपीएफ के हवलदार को भी पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस इससे इन्कार कर रही है। गिरफ्तार लोगों में पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई सुमन कुमार के साथ ही रामकृष्ण नगर निवासी गोपाल प्रसाद, करबिगहिया निवासी राजकुमार, गया निवासी कामेश्वर यादव एवं कंकड़बाग पीसी कॉलोनी निवासी व्योम रंजन शामिल हैं।

सभी को जेल भेज दिया गया। सूत्रों की मानें तो सुमन कुमार देर रात पटना जंक्शन से आरपीएफ के एक हवलदार के साथ रेलवे स्टेशन से बाहर निकला। स्टेशन से निकलते ही जक्कनपुर पुलिस ने सुमन को संदेह के आधार पर पकड़ लिया। जबकि आरपीएफ हवलदार अपना परिचय देकर छूटने में कामयाब रहा। सुमन के बैग की जब टीम ने तलाशी ली तो उसमें आरपीएफ की वर्दी में छिपाकर रखी शराब की बोतलें मिलीं।

पूछताछ में सुमन ने स्वीकार किया कि वे लोग होटल मगध में शराब पीने जा रहे थे। उसके बयान पर पुलिस ने होटल मगध में छापेमारी की। जहां से उपरोक्त चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इसकी भी जानकारी जुटाने में लगी है कि शराब को आखिर कहां से लाया गया। इसके साथ होटल मालिक की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी