रुई व्यवसायी हत्याकांडः पत्नी ने लिखी थी हत्याकांड की पटकथा, प्रेमी ने पहनाया अमलीजामा

पटना पुलिस ने रुई व्यवसायी नबी जान उर्फ कुट्टी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।

By Edited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 02:05 AM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 09:02 AM (IST)
रुई व्यवसायी हत्याकांडः पत्नी ने लिखी थी हत्याकांड की पटकथा, प्रेमी ने पहनाया अमलीजामा
रुई व्यवसायी हत्याकांडः पत्नी ने लिखी थी हत्याकांड की पटकथा, प्रेमी ने पहनाया अमलीजामा

पटना, जेएनएन। राजधानी पुलिस ने रुई व्यवसायी नबी जान उर्फ कुट्टी की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। इस हत्याकांड की पटकथा रचने के आरोप में उनकी पत्नी जेहरा खातून को गिरफ्तार कर लिया गया। जेहरा ने प्रेमी मो. शमी से पति की हत्या करवाई थी। बड़ी बात है कि दोनों ने तीसरे शख्स दिनेश ठाकुर को साजिश में शामिल किया था।

दिनेश फुलवारीशरीफ की बिड़ला कॉलोनी के रहने वाले थे। घटना के तुरंत बाद जब शमी ने बताया कि उसने लोहे की रॉड से शमी को मार डाला तो यह सुनते ही दिनेश को हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद शमी ने फुलवारीशरीफ से दिल्ली की ट्रेन पकड़ ली और वहां से सऊदी अरब रवाना हो गया। पति के मातम का ढोंग रचने के लिए जेहरा यहीं रुक गई थी। साजिश के तहत उसे भी दो महीने बाद सऊदी जाना था, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गई।

एक सप्ताह पहले ही आया था शमी

जेहरा का मायका समनपुरा मोहल्ले में है। वह अक्सर वहीं रहती थी। शमी उसका पड़ोसी है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनके बीच फोन पर अनवरत बातें होती थीं। दोनों ने मिलकर नबी जान की हत्या की साजिश रच डाली। वारदात से सप्ताहभर पहले शमी सऊदी से पटना आया और दिनेश के घर में किराए पर रहने लगा। उन्होंने प्लान में दिनेश को भी शामिल किया था। रुई दुकान के सामने दिनेश की दुकान थी। दिनेश से ही शमी ने गद्दे का ऑर्डर दिलवाया था और जरूरी बताकर 12 दिसंबर की सुबह डिलीवरी करने को कहा था।

ऐसे साबित हुई दिनेश की संलिप्तता

मालूम हो कि दुकान की वर्कशॉप में नबी जान का शव मिला था और जिस गद्दे को तैयार करने के लिए वह भोर में पहुंचे थे, वो ठेला वाला फुलवारीशरीफ स्टेशन से लेकर लौट आया। इसलिए पुलिस का पहला शक गद्दे का ऑर्डर देने वाले व्यक्ति पर गया। पुलिस ने नबी की कॉल डिटेल खंगाली तो मालूम हुआ कि उनकी दुकान के सामने वाले दुकानदार दिनेश से लगातार उनकी बातें हो रही थीं। कोई नया नंबर नहीं मिला। लेकिन, दिनेश की भी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस को यकीन हो गया कि नबी की हत्या से दिनेश के तार जुड़े हैं।

कॉल डिटेल से शुरू हुई तफ्तीश

पुलिस ने दिनेश की कॉल डिटेल खंगाली तो उसमें शमी का नंबर मिला। उस नंबर से नबी जान की पत्नी जेहरा के मोबाइल पर भी लगातार बातें होती थीं। शमी का नंबर हत्याकांड के बाद से बंद आने लगा। तब पुलिस ने समनपुरा स्थित उसके घर पर पूछताछ की तो जेहरा के साथ उसके प्रेम संबंध की जानकारी हुई। इसके बाद जेहरा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई।

पत्नी की भूमिका आई सामने

सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी ने बताया कि रुई व्यवसायी नबी जान की हत्या में उनकी पत्नी जेहरा की भूमिका सामने आई है। जेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साजिश में शामिल दिनेश की मौत हो चुकी है। शमी की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी