दस वार्डों में जलमीनार से होगी शुद्ध जलापूर्ति

पटना के 10 वार्डो के लोगों को जलमीनार से शुद्ध पानी मिलेगा। बुडको एमडी अभिषेक सिंह ने बुधवार को वाटर सप्लाई स्कीम की समीक्षा के बाद बताया कि मई तक इस परियोजना को पूर्ण करके पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 01:44 AM (IST)
दस वार्डों में जलमीनार से होगी शुद्ध जलापूर्ति
दस वार्डों में जलमीनार से होगी शुद्ध जलापूर्ति

पटना। पटना के 10 वार्डो के लोगों को जलमीनार से शुद्ध पानी मिलेगा। बुडको एमडी अभिषेक सिंह ने बुधवार को वाटर सप्लाई स्कीम की समीक्षा के बाद बताया कि मई तक इस परियोजना को पूर्ण करके पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

एमडी ने बताया कि पांच स्थानों पर जलमीनार बनकर तैयार है। पथ निर्माण विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण पाइपलाइन विस्तार का कार्य ठप था। पथ निर्माण विभाग एनओसी देने को तैयार हो गया है। 49 करोड़ की परियोजना है। पांच स्थानों एसके नगर, अदालतगंज, अंटा घाट, शेखपुरा मोड़, बोरिग रोड मोड़ के पास पाटलिपुत्र में जलमीनार का निर्माणकार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही इन स्थानों पर ट्यूबवेल लगाने का कार्य भी पूरा हो चुका है। 111 किलोमीटर पाइपलाइन में से अब तक 62 किलोमीटर पाइप बिछाई जा चुकी है, जबकि शेष में कार्य जारी है। 13,250 घरों को कनेक्शन देना है। इनमें से 8,520 घरों को कनेक्शन मिल चुका है। योजना की लगातार निगरानी की जा रही है।

समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, संवेदक, जनसंपर्क अधिकारी सहित सभी अन्य अधिकारी और इंजीनियर मौजूद थे।

-------------------

जलमीनार-सप्लाई वाले वार्ड- क्षमता - एसके नगर-21, 23 और 25-2.100 से 2.410 लाख लीटर -अदालतगंज-21 और 28-1.800 से 2 लाख लीटर -अंटा घाट-27 और 37-1.200 से 1.350 लाख लीटर - शेखपुरा-4 और 9-1.200 से 1.350 लाख लीटर - बोरिग रोड मोड़ पाटलिपुत्र -22-1.800 से 2 लाख लीटर

-मई तक परियोजना को पूर्ण करके आपूर्ति करा दी जाएगी शुरू, योजना की लगातार निगरानी

----------

-5 स्थानों पर जलमीनार बनकर तैयार, जल्द सभी घरों में दिए जाएंगे कनेक्शन

-49 करोड़ की परियोजना, ट्यूबवेल लगाने का कार्य भी हो चुका है पूरा

-111 किमी पाइपलाइन में से अब तक 62 किमी बिछ चुकी है पाइप

-13,250 घरों को कनेक्शन देना है। 8,520 को कनेक्शन मिल चुका

----------

chat bot
आपका साथी