विद्यालय परिसर में टूटकर गिरा बिजली तार

पटना। धनरुआ प्रखंड स्थित आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मधुबन में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरातफर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:38 AM (IST)
विद्यालय परिसर में टूटकर गिरा बिजली तार
विद्यालय परिसर में टूटकर गिरा बिजली तार

पटना। धनरुआ प्रखंड स्थित आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मधुबन में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब विद्यालय परिसर में बिजली की तार टूटकर गिर गई। यह तो गनीमत थी कि इसकी चपेट में विद्यालय का कोई छात्र नहीं आया और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बाद में प्राचार्य द्वारा दी गई सूचना के बाद बिजली काटी गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

विद्यालय के मुख्य गेट के पास ही एक ट्रासफार्मर लगा हुआ है, और विद्यालय परिसर के उपर से ही तार गुजरी है। शनिवार की सुबह करीब सात बजे छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में थे। इसी बीच तार टूटकर विद्यालय परिसर में गिर पड़ी, जिससे आसपास की झाड़ी व घास में आग लग गई। इससे छात्र-छात्राओं के बीच भगदड़ मच गई और वे इधर उधर भागने लगे। प्राचार्य शत्रुघ्न त्रिपाठी ने इसकी सूचना बिजली कार्यालय को दी। करीब डेढ़ घटे के बाद बिजली काटी गई।

chat bot
आपका साथी