Bihar: कीचड़-पानी के बीच से टीकाकरण केंद्र पर पहुंचें केंद्रीय मंत्री, झेलना पड़ा महिलाओं का गुस्‍सा

आरा में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे महिलाओं के गुस्से का करना पड़ा सामना। महिलाओं समेत वहां मौजूद लेागों ने कहा कि कड़ी धूप में उन्‍हें टीका के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 01:55 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 01:55 PM (IST)
Bihar: कीचड़-पानी के बीच से टीकाकरण केंद्र पर पहुंचें केंद्रीय मंत्री, झेलना पड़ा महिलाओं का गुस्‍सा
टीकाकरण केंद्र पर लोगों को समझाते केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री अश्विनी चौबे। जागरण

आरा, जागरण संवाददाता। केन्द्र स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State for Health and family Welfare) को मंगलवार की दोपहर महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा।  वे करीब 12 बजे आरा सदर अस्पताल, लावारिस सेवा केंद्र पर कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान डेढ़-दो घंटे से कतार में खड़ी महिलाओं ने मंत्री को घेर लिया और लचर व्यवस्था से अवगत कराया। इसके बाद मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना टीकाकरण केंद्र का विधिवत निरीक्षण किया। 

मंत्री के सामने उड़ रही थी कोविड गाइड लाइन की धज्जियां

जब वे टीकाकरण केंद्र पर पैदल जा रहे थे  तब जर्जर हालत में गड्ढे में तब्दील पानी लगे रास्ते से गुजरना पड़ा। जब केन्द्रीय मंत्री केन्द्र परिसर में पहुंचे तो उनके सामने ही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही थी। जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री टीकारण स्थल पर पहुंचे तो मंत्री को देखते अस्पताल प्रशासन व्‍यवस्‍था ठीक करने में जुट गए। टीका केंद्र पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। ना ही किसी ने भी मास्क लगाया  था। मंत्री ने कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। इसे दुरुस्‍त करिए। 

नेट स्लो को लेकर थी परेशानी, आफलाइन से टीका लगाने का दिए निर्देश

लोगों का कहना था कि टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है। इससे नाराज लोगों ने अपने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यह वे लोग धूप में दो घंटे से खड़े है। उसके बाद उन्हें टीका नहीं लग पा रहा है। कुछ लोग वीआइपी  सुविधा ले रहे हैं। नाराज लोगों का सामना करते हुए अश्विनी चौबे ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया और कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। साथ ही महिलाओं को तत्काल आफ लाइन से टीका देने तथा धूप से राहत के लिए शेड या टेंट लगाने के निर्देश दिए। जिससे की लोगों को धूप में नहीं खड़े होना पड़े। दो गज की दूरी  में रखने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी