जनसंख्‍या वृद्धि पर गिरिराज को मिला जदयू के अजय आलोक का साथ, संजय ने दी थी नसीहत

जनसंख्या वृद्धि पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चिंतित होते हैं तो जदयू आधिकारिक तौर पर उन्हें बेफिक्र रहने की नसीहत देता है। इधर जदयू के पूर्व प्रवक्ता डाॅ. अजय आलोक उनके साथ हैं

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 11:47 PM (IST)
जनसंख्‍या वृद्धि पर गिरिराज को मिला जदयू के अजय आलोक का साथ, संजय ने दी थी नसीहत
जनसंख्‍या वृद्धि पर गिरिराज को मिला जदयू के अजय आलोक का साथ, संजय ने दी थी नसीहत

पटना [राज्य ब्यूरो]। जनसंख्या वृद्धि पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चिंतित होते हैं तो जदयू आधिकारिक तौर पर उन्हें बेफिक्र रहने की नसीहत देता है। इधर, जदयू के पूर्व प्रवक्ता डाॅ. अजय आलोक इस सवाल पर गिरिराज सिंह के साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने भी साधनों की कमी के लिए जनसंख्या वृद्धि को जिम्मेवार ठहरा दिया है। उनकी चिंता राज्य के कुछ हिस्से में चमकी के चलते हो रही मौतों को लेकर है, लेकिन भाव गिरिराज सिंह वाला ही है। बता दें कि पिछले दिनों गिरिराज सिंह ने जनसंख्‍या वृद्धि के बहाने कटाक्ष किया था, तब जदयू प्रवक्‍ता संजय सिंह ने कहा था, इसकी चिंता आप न करें, आप अपना विभाग देखें। 

अजय आलोक ने किए ताबड़तोड़ तीन ट्वीट

डाॅ. आलोक ने शुक्रवार की सुबह टवीट किया- 'व्यवस्था में बेहतरी का कोई अंत नहीं हो सकता, जितना करिए, उतना कम है। जरा सोचिए, ये आपदा अगर अगर 15-20 साल पहले आती तो क्या हम तैयार थे? आज हम पूर्णत: नहीं, तब भी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। सवाल ये भी है कि पिछले 15 वर्षों में बिहार की आबादी दो करोड़ बढ़ी, उसका क्या? कुपोषण मुद्दा है।' 

आबादी में दाे करोड़ की वृद्धि को किया रेखांकित  

टवीट में 15 साल के दौरान आबादी में दो करोड़ की वृद्धि को रेखांकित किया गया है। यह मौजूदा राज्य सरकार का कार्यकाल है। वैसे, जदयू के पूर्व प्रवक्ता ने चमकी बीमारी से निबटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की कोशिशों की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है- 'माना कि 150 मासूम नहीं बचे, लेकिन इसी व्यवस्था ने 2500 लोगों की जिंदगी बचा ली है। जरूरत है अपनी व्यवस्था को लगातार अपग्रेड करने की, जिसमें कभी शिथिलता आ जाती है। आज उसे दूर करने की कोशिश में केंद्र और राज्य की सरकार लगी हुई है।' 

अजय ने की विपक्ष की आलोचना 

उन्होंने बीमारी को रोकने में कथित विफलता को लेकर विपक्ष की आलोचना को भी गलत ठहराया है। डाॅ. आलोक ने अपने तीसरे टवीट में लिखा है- 'विपक्षी पार्टियां कैंडल मार्च निकालती हैं और विपक्षी दल के नेता कैंडल लाइट डिनर करता है। ये भी सोचिए आपलोग कि तुष्ट राजनीति की इंतिहा यही है। मालूम हो कि डाॅ. आलोक ने हाल ही में जदयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वे पार्टी में बने हुए हैं। 

संजय सिंह ने किया था विरोध

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यूएनओ की रिपोर्ट के हवाले देश की जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जाहिर की थी। तब जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री को अपने विभाग के कामकाज की चिंता करनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी