पंजाब में आतंकी हमला, अलर्ट पर बिहार, कई जगह फ्लैग मार्च

पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया विभाग की सूचना के बाद पटना, औरंगाबाद, गया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर आदि जिलों को अतिसंवेदनशील बताया गया है।

By Pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 03:10 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 06:37 PM (IST)
पंजाब में आतंकी हमला, अलर्ट पर बिहार, कई जगह फ्लैग मार्च

पटना। पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया विभाग की सूचना के बाद पटना, औरंगाबाद, गया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर आदि जिलों को अतिसंवेदनशील बताया गया है। अलर्ट जारी होते ही कई स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। साथ ही फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया।

पढ़ें- आतंकी हमले में गुरदासपुर के SP सहित 15 की मौत, सेना का ऑपरेशन जारी

खुफिया विभाग की सूचना के बाद पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, हाजीपुर जंक्शन, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर सहित दर्जनों रेलवे स्टेशनों पर औचक चेकिंग की गई। प्रमुख बस अड्डों पर भी जांच की गई। कुछ संदिग्धों को भी सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यात्रियों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पटना हवाई अड्डे पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान शुरू करने का निर्देश जारी किया गया।

chat bot
आपका साथी