दो बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी मां, मौत बनकर आ गयी ट्रेन

अपने बच्चे का इलाज कराने जा रही महिला ट्रेन का ट्रैक पार कर रही थी कि तबतक ट्रेन आ गयी और उससे कटकर दो बच्चों सहित महिला की मौत हो गई।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 09 Jan 2017 04:56 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jan 2017 10:51 PM (IST)
दो बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी मां,  मौत बनकर आ गयी ट्रेन

पटना [जेएनएन]। अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने अपने दो बच्चों के साथ घर से निकली का ने आखिरी सफर तय किया। उसे क्या पता था कि अपने दोनों बच्चों के साथ आज उसकी मौत विधाता ने लिख दी है।

सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे वह ट्रेन पकड़ने पटना जिले के मोकामा के पंडारक स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए कोई फुटओवर ब्रिज नहीं था। मजबूरी में एक बच्चे को गोद में उठाया और दूसरे का हाथ पकड़कर वह पटरी पार करने लगी तभी वह खौफनाक हादसा हो गया।

लोगों ने बताया कि सुबह के समय स्टेशन पर घना कोहरा था। दो बच्चों को साथ लिए उनकी मां चम्पा देवी रेलवे का ट्रैक पार कर रही थी ठीक उसी समय उस ट्रैक पर दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस आ रही थी।

कोहरे के कारण चम्पा ट्रेन को नहीं देख सकी।

स्थानीय लोगों के अनुसार स्टेशन होने के बाद भी ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न नहीं बजाया था। चम्पा दोनों बच्चों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

पढ़ें - ट्रेनों पर कोहरे के असर की जानकारी देगा यह एप, यात्रा में मिलेगी मदद

मृतक महिला चम्पा देवी ग्वाशा शेखपुरा के राजकुमार सिंह की पत्नी थी। उसके साथ मारे गए दोनों बच्चों के नाम किरण कुमार और रविरंजन कुमार हैं। हादसे में पत्नी और बच्चों की मौत की खबर सुन राजकुमार परिजनों के साथ स्टेशन पर पहुंच गए।

पढ़ें - जीआरपी ने दो तस्करो को शराब के साथ दबोचा

मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना के बाद रेल ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण तीन घंटे तक मोकामा पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। मोकामा जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को रेल ट्रैक से हटाया।

chat bot
आपका साथी