बुलंद दरवाजा आकृति में बनेगा टीएन बनर्जी घाट

पटना। रीवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान के तहत गंगा किनारे घाटों का सौंदर्यीकरण अलग-अलग आर्कि

By Edited By: Publish:Wed, 09 Sep 2015 02:54 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2015 02:54 AM (IST)
बुलंद दरवाजा आकृति में बनेगा टीएन बनर्जी घाट

पटना। रीवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान के तहत गंगा किनारे घाटों का सौंदर्यीकरण अलग-अलग आर्किटेक्चरल आकार में होगा। गंगा किनारे जब घूमने जाएंगे, तो कहीं फतेहपुर सीकरी का बुलंद दरवाजा तो कहीं बुद्ध स्तूप का दर्शन होगा। प्राचीन निर्माण कला की भी झलक कुछ घाटों पर दिखेगी।

भरवा घाट, राजा घाट और भद्र घाट को तोड़ी आकार में निर्माण होगा। कृष्णा घाट, रानी घाट व हनुमान घाट को बुद्ध स्तूप आकार में बनाया जा रहा है। डोम निर्माण शैली से रोशन घाट और आलमगंज घाट तो टीएन बनर्जी को घाट बुलंद दरवाजा आकार में निर्मित होगा। पुरातात्विक धरोहर शैली से मिश्री घाट, महावीर घाट और नौजर घाट का निर्माण होगा। आर्चवे शैली में अंटा घाट और घघा घाट तथा छतरी आकार में बीएन कॉलेज, अदालत घाट, पथरी घाट और गाय घाट का निर्माण होगा।

--ऑडियो-वीडियो थियेटर --

छठ के पूर्व ऑडियो-वीडियो थियेटर के साथ ओपेन एयर जिम को चालू कराने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दिया है। पथ निर्माण विभाग को अशोक राजपथ से गंगा घाट जाने वाले सभी संपर्क पथों को दुरुस्त कराने के साथ गुलाबी घाट पर जल्द ही एक शवदाह गृह निर्माण और सभी घाट पर रोशनी प्रबंध करने का भी निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी