बुलेट से आए तीन अपराधियों ने मारी थी प्रवीण को गोली

पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी में स्कूटी सवार प्रवीण कुमार की हत्या में तीन अपराधी शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:10 AM (IST)
बुलेट से आए तीन अपराधियों ने मारी थी प्रवीण को गोली
बुलेट से आए तीन अपराधियों ने मारी थी प्रवीण को गोली

पटना। पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी में स्कूटी सवार प्रवीण कुमार की हत्या में तीन अपराधी शामिल थे। तीनों अपराधी बुलेट से आए थे। घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश बुलेट से आते और जाते देखे गए हैं। इसमें एक बदमाश हेलमेट लगाए हुए था, जो बुलेट पर ही बैठा था जबकि दो बदमाशों ने प्रवीण की स्कूटी रोकी। दोनों बदमाशों ने एक साथ उसे सात गोलियां मारीं और फिर बुलेट पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस प्रवीण के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल खंगाल रही है। उसने वारदात के कुछ मिनट पहले नालंदा की महिला से बात की थी, जिससे उसके संबंध बताए जा रहे हैं।

फोन कट होने के दो मिनट बाद चलीं गोलियां

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रवीण की एक बिल्डर की पत्नी से जान पहचान थी। प्रवीण की सीडीआर में भी कई बातें सामने आई हैं। थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है, लेकिन अभी तक इससे जुड़ा कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा।

नालंदा निवासी प्रवीण का गांव में भी पूर्व में किसी से विवाद था। नालंदा पुलिस से संपर्क किया गया है। प्रवीण के मोबाइल में घटना के कुछ देर पहले दो नंबर से ज्यादा बात हुई है। वारदात के दो मिनट पहले सुबह 07 बजकर 59 मिनट पर प्रवीण की आखिरी बार बिल्डर की पत्नी से बात हुई थी। इसके दो मिनट बाद ही बदमाशों ने प्रवीण की हत्या कर दी। पुलिस की मानें तो बिल्डर की पत्नी तलाकशुदा है। प्रवीण उसके संपर्क में कैसे आया? वह नब्बे फीट पर किससे मिलने जा रहा था? महिला से उसकी जान पहचान कैसे और कब हुई थी? जिस नंबर से प्रवीण को फोन आया उसका उस समय लोकेशन कहां था? ऐसी कई बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

पड़ोसी से मांगी थी स्कूटी

पुलिस की मानें तो बुधवार की सुबह प्रवीण के पास जिसने फोन किया उसका मोबाइल नंबर लगातार ऑफ जा रहा है। दो लोग संदेह के घेरे में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जिस पड़ोसी से उसने स्कूटी मांगी, उसने बताया कि वह नब्बे फीट से दस से 20 मिनट में लौटकर आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी