दिनदहाड़े बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

करोड़ीचक के बंद फ्लैट का दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 01:42 AM (IST)
दिनदहाड़े बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
दिनदहाड़े बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

संसू, फुलवारीशरीफ। करोड़ीचक के बंद फ्लैट का दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना पाकर पहुंची ने फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद दो संदिग्धो की तस्वीर के आधार पर चोर का सुराग लगाने में जुटी है। फुलवारीशरीफ में लगातार तीन दिनों में यह छठी चोरी की वारदात है। जानकारी के अनुसार फ्लैट मालिक कृष्ण मुरारी सिन्हा दो जुलाई को दिल्ली गए हुए थे। आज शाम जब लौटे तो देखा की उनके फ्लैट के सारे कमरे

का ताला टूटा हुआ है और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी में रखा

लगभग दो लाख का कीमती जेवर के साथ 10 हजार कैश भी गायब थे। कमरे में लगे

सीसी कैमरे में दो चोर की तस्वीर कैद हुई। जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष थी। कैमरे में तस्वीर में दिखा की अपराह्न 1 बजकर 10 मिनट पर चोर पैदल आए और फ्लैट के बंद ताले को तोड़कर कमरे में घुसे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस आराम से लौट गए। गौरतलब हो कि गुरूवार को सीआरपीएफ एसआइ

मनोज कुमार समेत मित्रमंडल कॉलोनी में तीन घरों में चोरी, शुक्त्रवार को जज कॉलोनी में डॉक्टर व एम्स के नजदीक नर्स शिक्षक के घर लाखों की चोरी की वारदात का अबतक सुराग भी पुलिस नहीं लगा पाई है कि बेखौफ चोरों ने लगातार तीसरे दिन भी करोड़ीचक के फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस

के सामने एक नया चैलेंज रख दिया है।

खिड़की का छड़ उखाड़ चोरी

संवाद सहयोगी दानापुर। थाना क्षेत्र के इमलीतल पाक़ड़तल में चोरों ने एक बंद घर में खिड़की के सहारे चोरी की घटना का अंजाम दिया। इस संबंध में गृहस्वामी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पाकड़तल निवासी मो0 आमिर हसन के बंद घर में बीते रात खिड़की का छड़ तोड़ घुसे चोरों ने चोरी का घटना का अंजाम दिया। आमिर ने बताया कि कुर्जी स्थित सिगनेचर अपार्टमेंट में सब परिवार रहते है। सुबह देखने के लिए यहा आते है। रविवार को जब घर आये दरवाजा खोल अंदर गये।

chat bot
आपका साथी