तेज प्रताप को अब किसी 'राधा' की तलाश, ऐश्वर्या से मुक्ति को भगवान का सहारा

लालू के लाल तेज प्रताप को हर हाल में पत्‍नी ऐश्‍वर्या से मुक्ति चाहिए। इसके लिए वे भगवान की शरण में हैं। तलाक की अर्जी पर सुनवाई तक वे पटना आने से परहेज करते दिख रहे हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 07 Nov 2018 09:28 AM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2018 07:53 PM (IST)
तेज प्रताप को अब किसी 'राधा' की तलाश, ऐश्वर्या से मुक्ति को भगवान का सहारा
तेज प्रताप को अब किसी 'राधा' की तलाश, ऐश्वर्या से मुक्ति को भगवान का सहारा

पटना [राज्य ब्यूरो]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव को पत्नी ऐश्वर्या राय से पीछा छुड़ाने के लिए अदालत के बाद केवल भगवान पर भरोसा है। उनका माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदारों से मोहभंग हो गया है। हां, उन्‍हें 'राधा' की भी तलाश है।

इस बीच उन्‍होंने राजनीतिक गतिविधियों से भी मुंह मोड़ लिया है। हालांकि कुछ मित्रों ने इस मुश्किल घड़ी में भी उनका साथ नहीं छोड़ा है। वे पटना से पलायन के बाद से हर वक्‍त उनके साथ-साथ चल रहे हैं।

तलाक की अर्जी पर सुनवाई तक भटकने के मूड में तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने पटना के परिवार न्यायालय में पत्‍नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दी है। उनकी अर्जी पर सुनवाई आगामी 29 नवंबर को है। तबतक तेज प्रताप की कोशिश पटना और पत्‍नी ऐश्वर्या से दूर रहने की दिख रही है। वे पटना से पलायन कर जगह-जगह भटक रहे हैं।

पत्‍नी ऐश्वर्या से पीछा छुड़ाने की मांगी मन्नत

तेज प्रताप यादव से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वे बोधगया के होटल से गायब होकर सीधे बनारस पहुंचे, जहां उन्‍होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर पत्‍नी ऐश्वर्या से पीछा छुड़ाने की मन्नत मांगी। अब उनका अगला पड़ाव वृंदावन और मथुरा है, जहां वे भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में कुछ दिन बिताते हुए 29 नवंबर का इंतजार करेंगे। उस दिन पटना परिवार न्‍यायालय में तलाक की उनकी अर्जी पर सुनवाई होने वाली है।

तेज प्रताप को राधा की तलाश

तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप ने मीडिया से कहा था कि वे 'राधा' की तलाश में हैं। दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त ऐश्वर्या में उन्हें राधा का रूप नजर नहीं आता है। हालांकि, उनकी नजर में राधा कौन है, इसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है। किंतु, माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तेज प्रताप की राधा से पर्दा हट सकता है।

कहरहाल, तेज प्रताप यादव के तेवर और पिछले कुछ दिनों की उनकी गतिविधियों को संदिग्ध नजरिए से देखा जा रहा है। उनके बार-बार वृंदावन और मथुरा जाने पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहां वे हफ्तों रहकर पूजा-पाठ और भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करते हुए तस्वीरें वायरल करते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी