Patna Crime: पटना में दोस्ती का कत्ल, उधार दिए रुपयों के विवाद में किशोर को चाकू से गोदकर मार डाला

मथनीतल में रहनेवाले इरफान के पिता रिक्शा चालक मोहम्मद शमशाद ने रविवार को बताया कि वे शनिवार की रात लगभग 730 बजे रिक्शा चलाकर आए। उसके थोड़ी देर बाद बक्सी मोहल्ला में रहनेवाला मोहम्मद शरीफ उर्फ पुईया आया और पूछा कि इरफान घर पर है।

By anil kumarEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2023 12:52 AM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2023 12:52 AM (IST)
Patna Crime: पटना में दोस्ती का कत्ल, उधार दिए रुपयों के विवाद में किशोर को चाकू से गोदकर मार डाला
Patna Crime: पटना में दोस्ती का कत्ल, उधार दिए रुपयों के विवाद में किशोर को चाकू से गोदकर मार डाला

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र के बटावकुआं मोहल्ले में रुपये के विवाद में शनिवार की रात किशोर इरफान की चाकू गोदकर दोस्तों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा। चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद आरोपित नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर छानबीन कर रही है।

मथनीतल में रहनेवाले इरफान के पिता रिक्शा चालक मोहम्मद शमशाद ने रविवार को बताया कि वे शनिवार की रात लगभग 7:30 बजे रिक्शा चलाकर आए।

उसके थोड़ी देर बाद बक्सी मोहल्ला में रहनेवाला मोहम्मद शरीफ उर्फ पुईया आया और पूछा कि इरफान घर पर है।

पिता ने पूछा कि क्या बात है। तब पूछताछ करनेवाला किशोर बोला कि इरफान 750 रुपये कर्ज लेकर नहीं लौटा रहा है।

पिता ने कहा कि कर्जा लेकर भी मैं 750 रुपये कुछ दिन में लौटा दूंगा। जब पिता ने इरफान से पूछा कि शरीफ का 750 रुपये बकाया है।

इसके बाद पुत्र इरफान ने पिता को बताया कि शरीफ के यहां ही मेरा 1,000 रुपये बकाया है और वह नहीं लौटा रहा है।

यह कहकर इरफान घर से निकलकर बटाव कुआं मोहल्ला में नानी के घर से कुछ दूरी पर तीन-चार दोस्तों से बात करने लगा।

आरोप है कि इसी दौरान मोहम्मद शरीफ उर्फ पुईया आया। तब इरफान ने शरीफ से बकाया 1,000 रुपये लौटाने की बात कही।

जबाव में शरीफ ही उससे बकाया 750 रुपये मांगने लगा। एक-दूसरे पर रुपये बकाया लौटाने को लेकर विवाद बढ़ा। तब इरफान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शरीफ की पिटाई कर दी।

पिटाई से आक्रोशित शरीफ हरिमंदिर गली जाकर एक बड़ा चाकू खरीदकर लाया और इरफान के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।

चाकू के वार से घायल इरफान छटपटाने लगा। खून से लथपथ इरफान को स्वजन इलाज के लिए एनएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।

पिता ने बताया कि इरफान धागा कारखाना में काम करता था। हत्या की सूचना मिलने पर पहुंचे चौक थाना के दारोगा रमेश कुमार ने हत्यारोपित किशोर को अपने कब्जे में ले लिया।

किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पुलिस के समक्ष हत्यारोपित किशोर ने रुपये के विवाद में इरफान की हत्या की बात स्वीकारी। गिरफ्तार ने बताया कि वह नशा करता है।

chat bot
आपका साथी