बिहार में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे बेपटरी, दो दर्जन यात्री जख्‍मी, 4 ट्रेनें कैंसिल

बिहार के छपरा में रविवार को बड़ा हादसा होने से बचा। छपरा-औङीहार रेल खंड पर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 10:50 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 10:28 PM (IST)
बिहार में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे बेपटरी, दो दर्जन यात्री जख्‍मी, 4 ट्रेनें कैंसिल
बिहार में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे बेपटरी, दो दर्जन यात्री जख्‍मी, 4 ट्रेनें कैंसिल

पटना [जेएनएन]। बिहार के छपरा में रविवार की सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां छपरा-औङीहार रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में छपरा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 9:45 बजे बेपटरी हो गई। हादसे के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। इसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब ट्रेन पूरी गति में थी। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। उधर घटना के बाद चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया, जबकि दर्जन भर ट्रेनों के रूट बदले गए। 

रेल कर्मचारियों ने बताया गया कि ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस गौतम स्थान स्टेशन की दो नंबर लाइन से गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले गार्ड का डिब्बा पटरी से उतरा और उसके बाद एक-एक कर बाकी 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई। ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े। 
 

 


चार एसी, तीन जनरल और पांच स्लीपर के डिब्बे हुए बेपटरी
स्टेशन मास्टर ने तुरंत रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान थोड़ी देर में पहुंच गया। ट्रेन के कुल 23 डिब्बों में उतरे 13 में गार्ड का डिब्बा, चार एसी डिब्बे, तीन जनरल कोच तथा पांच स्लीपर बोगी एवं रसोईयान शामिल हैं। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं किसी को कोई दिक्‍कत नहीं हो, इसके लिए रेलवे की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। 
सहायता के लिए जारी फोन नंबर 
CTNL/BSB 0542-2224742/0542-2226768
बलिया - 9794843932
मऊ -  9794843921
छपरा - 06152-237807
मिर्ज़ापुर - 05442-220095/96
प्रयागराज (इलाहाबाद) - 0532-2408149/28




रेल अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना में घायल छह यात्रियों में पांच को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। एक महिला यात्री के हाथ में खरोचें आईं थीं, उसका सदर अस्पताल में उपचार कराया गया। रेलवे ने छपरा, बलिया एवं मउ में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ट्रेन के बेपटरी होने के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी गई है। 

चार ट्रेनें निरस्त, 12 का मार्ग परिवर्तित : दुर्घटना के बाद चार ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया। 12 गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। जिन ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है, उनमें 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी, 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी,55132  वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी