'नए संसद भवन का विरोध करने वाले ललन सिंह लोकसभा से दें इस्तीफा...', सुशील मोदी ने विपक्षि‍यों पर दागे सवाल

Bihar Politics राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने का निर्देश चाहने वालों की याचिका जब सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी तब भी क्या विपक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहेगा?

By Raman ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 May 2023 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2023 11:31 PM (IST)
'नए संसद भवन का विरोध करने वाले ललन सिंह लोकसभा से दें इस्तीफा...', सुशील मोदी ने विपक्षि‍यों पर दागे सवाल
नए संसद भवन का विरोध करने वाले ललन सिंह लोकसभा से इस्तीफा दें: सुशील मोदी

HighLights

  • राज्‍यसभा सांसद सुशील मोदी ने विपक्षियों से किए सवाल
  • नीतीश कुमार ने नए विधानमंडल भवन का उद्घाटन राज्यपाल से क्यों नहीं कराया? -सुशील मोदी

पटना, राज्य ब्यूरो: राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने का निर्देश चाहने वालों की याचिका जब सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी, तब भी क्या विपक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहेगा?

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में लगातार दूसरी बार निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन का अनर्गल विरोध करने वाले नीतीश कुमार और ललन सिंह बताएं कि उन्हें ब्रिटिश दासता का प्रतीक पुराना लुटियंस संसद भवन ही क्यों पसंद है?

मोदी ने कहा कि यदि हिम्मत है तो उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का निर्णय करने वाले जदयू सहित सभी 19 दलों के सांसद इस्तीफा दें। ललन सिंह कब इस्तीफा दे रहे हैं?

उन्होंने विपक्ष से कई सवाल भी पूछे...

कहा कि नीतीश कुमार ने नए विधानमंडल भवन का उद्घाटन राज्यपाल से क्यों नहीं कराया? 

सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ और मणिपुर विधानसभा के भवनों का उद्घाटन किया, तब राज्यपालों की उपेक्षा क्यों की गई?

कांग्रेसशासित आधा दर्जन राज्यों में सरकारी भवनों के शिलान्यास उद्घाटन में राज्यपाल बुलाए तक नहीं जाते, क्यों?

कांग्रेस ने 1975 में संसद की एनेक्सी का उद्घाटन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से क्यों कराया था?

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से ईर्ष्या रखने वाले विपक्षी दल पहले नये संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) के शिलान्यास और फिर उसमें स्थापित अशोक स्तम्भ के शेरों की आकृति के बहाने अपनी हताशा जाहिर कर चुके हैं। अब उन्हें चोल वंश के राजदंड सेंगोल में नंदी की आकृति पर भी आपत्ति हो रही है।

chat bot
आपका साथी