सिकंदराबाद से दानापुर और भागलपुर से हरिद्वार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

गाड़ी सं. 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल सिकंदराबाद से 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर से 29 अप्रैल से एक जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.00 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वहीं हरिद्वार और भागलपुर के बीच भी समर स्पेशल ट्रेन चलेगी।

By Chandra Shekhar Edited By: Rajat Mourya Publish:Fri, 26 Apr 2024 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 10:43 PM (IST)
सिकंदराबाद से दानापुर और भागलपुर से हरिद्वार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट
सिकंदराबाद से दानापुर और भागलपुर से हरिद्वार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसी कड़ी में पांच जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल सिकंदराबाद से 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में, दानापुर से 29 अप्रैल से एक जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.00 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते) यशवंतपुर से 27 अप्रैल से 25 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर गया से 29 अप्रैल से 27 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल (हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-पुणे के रास्ते) 30 अप्रैल से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 17.20 बजे खुलकर गुरुवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में, मुजफ्फरपुर से तीन मई से 31 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रविवार को 07.00 बजे हुबली पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-र-भागलपुर समर स्पेशल (किउल-मोकामा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-अयोध्याधाम के रास्ते) भागलपुर से 29 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 13.55 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना जं. रुकते हुए अगले दिन 17.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

वापसी में, हरिद्वार से 30 अप्रैल से 25 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना जं. रुकते हुए 21.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 01107/01108 सीएसएमटी, मुंबई-दानापुर-सीएसएमटी,मुंबई समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-अयोध्याधाम के रास्ते) 30 अप्रैल एवं चार मई को सीएसएमटी, मुंबई से 23.20 बजे खुलकर दानापुर पहुंचेगी। वापसी में मुंबई स्पेशल दो मई एवं छह मई को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर 17.00 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Bihar To Delhi Trains: थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

chat bot
आपका साथी