कमरे में अंगीठी जला सो गया परिवार, दम घुटने से एक बच्चे की मौत, तीन गंभीर

पटना के बाढ़ में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर बताए जा रहे हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 12:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 12:18 PM (IST)
कमरे में अंगीठी जला सो गया परिवार, दम घुटने से एक बच्चे की मौत, तीन गंभीर
कमरे में अंगीठी जला सो गया परिवार, दम घुटने से एक बच्चे की मौत, तीन गंभीर

पटना, जेएनएन। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। यहां एक ही परिवार के सात सदस्यों का आग के धुएं से दम घुट गया। रात में अंगीठी न बुझाने के कारण दम घुटने से एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की उम्र पांच साल बताई जा रही है। जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना पटना के बाढ़ इलाके की है। घायलों को पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ के जगन्नाथन हाईस्कूल के पास गोसाईं टोला इलाके में गनौरी सिंह का परिवार रहता है। घर के सदस्यों ने ठंड से बचने के लिए रात में अंगीठी में आग जलाई थी। सोते समय किसी ने आग नहीं बुझाई। सुबह जब काफी देर तक घर के कोई सदस्य नहीं निकला तो पड़ोसियों को अनहोनी हुई। दवाजा खोला तो लोग दंग रह गए। कोई बेहाश तो तो किसी की सांस फूल रही थी। सूचना पर काफी संख्या में लोग इकत्र हो गए। घटना में पांच साल के आशीष की मौत हो गई है। जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्यों की स्थित गंभीर बताई जा रही है। सभी को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी